रोहित शर्मा ने तोड़ डाला शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Rohit Sharma Record: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. हिटमैन पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बन गए हैं.
India vs South Africa, Rohit Sharma World Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नया इतिहास रच दिया है. रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले में हिटमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इस धमाकेदार पारी के दौरान रोहित ने ODI क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया और नए सिक्सर किंग बन गए. रोहित के नाम अब वनडे में 352 छक्के हो गए हैं. उन्होंने यह कमाल 277 मैचों की 269 पारियों में कर दिखाया. वहीं, अफरीदी ने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए थे. पिछले 10 साल से यह रिकॉर्ड अफरीदी के नाम था, लेकिन अब हिटमैन ने इसे अपने नाम कर लिया है.
ODI में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
352 – रोहित शर्मा (भारत)*
351 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
331 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
270 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
229 – एमएस धोनी (भारत)
इसके अलावा, रोहित एक टीम के लिए 350 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित ने अपने सारे छक्के भारत के लिए लगाए हैं, जबकि अफरीदी ने 351 में से 2 छक्के ICC टीम के लिए लगाए थे.
एक टीम के लिए सबसे ज्यादा ODI छक्के
352 – रोहित शर्मा (भारत)*
349 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
330 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
268 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
222 – एमएस धोनी (भारत)
रांची में रोहित-विराट की जोड़ी का जलवा
यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित और विराट ने मिलकर भारत की पारी संभाली. दोनों ने तेज रफ्तार से रन बटोरे और शतकीय साझेदारी जमाई. विराट ने 48 गेंदों में छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका 76वां वनडे अर्धशतक रहा. कुछ देर बाद रोहित ने भी 43 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया, जो उनके करियर का 60वां ODI फिफ्टी है.