Rohit Sharma Drop Catch: ओह रोहित तुमने यह क्या किया! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में कप्तान साहब वो गलती कर बैठे हैं, जिसका पछतावा उन्हें सालों-साल रहेगा। रोहित दुबई के मैदान पर बड़ी चूक करने के बाद छटपटा रहे थे, जमीन पर जोर-जोर से हाथ पटक रहे थे। रोहित शायद जानते थे कि जो गलती उन्होंने की है उसकी माफी नहीं दी जा सकती है। कप्तान होते हुए भी रोहित दोनों हाथों को जोड़कर अक्षर पटेल से माफी मांगते हुए भी दिखाई दिए। हिटमैन खुद बीच ग्राउंड पर की गई अपनी गलती पर शर्मिंदा भी नजर आए।
रोहित तुमने यह क्या किया!
दरअसल, 8 ओवर बाद बांग्लादेश की हालत खस्ता थी और 35 रन के स्कोर पर टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान रोहित ने विपक्षी टीम पर शिकंजा कसने के लिए अक्षर पटेल के हाथों में गेंद सौंपी। अक्षर कप्तान की उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे और उन्होंने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन को पवेलियन की राह दिखा दी। अगली ही बॉल पर अक्षर की फिरकी का जादू फिर चला और इस बार उनका शिकार बने अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम। अब अक्षर हैट्रिक पर थे और सभी फील्डर्स को पास बुला लिया गया था।
THE DISAPPOINTMENT & ANGER ROHIT SHARMA WHEN HE DROPPED THE CATCH. pic.twitter.com/wB9xFg7Yez
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 20, 2025
अक्षर के पास ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका था। ओवर की चौथी बॉल अक्षर के हाथ से निकली और जेकर अली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई। हर किसी को लगा कि अक्षर की हैट्रिक पूरी हो गई है और जश्न मनाने की शुरुआत होने ही वाली थी कि कप्तान रोहित ने स्लिप में कैच टपका दिया। किसी को यकीन नहीं हुआ कि यह कप्तान साहब ने क्या कर दिया।
इस गलती को भुला नहीं पाएंगे कप्तान साहब
रोहित को खुद पर भी विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने इतना कीमती कैच कैसे छोड़ दिया। रोहित गुस्से में जमीन पर जोर-जोर से हाथ पटकने लगे, क्योंकि वो जानते थे कि एक गेंदबाज के लिए ऐसे ऐतिहासिक पल बेहद कम बार ही आते हैं। अक्षर अब रोहित को माफ कर पाएंगे या नहीं यह अलग बात है। हालांकि, कैप्टन ने हाथ जोड़कर अक्षर से माफी जरूर मांगी। अब अगर जेकर अली कहीं बड़ी पारी खेलने में सफल हो गए, तो इस कैच का पछतावा रोहित को पूरे टूर्नामेंट में रहेगा।