---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘एक आखिरी बार, अलविदा…’ संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने इमोशनल पोस्ट कर मचाई सनसनी

Rohit Sharma: टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा था. वहीं, मैच के अगले दिन हिटमैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने हलचल मचा दी है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को सिडनी में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा था. रोहित ने 125 गेंदों पर 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके साथ ही हिटमैन ने तीन मैचों में कुल 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता. वहीं, मैच के अगले ही दिन रविवार को रोहित ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जो अब तेजी वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा का इमोशनल पोस्ट वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में रोहित ने एयरपोर्ट की अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ उठाकर अलविदा का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “एक आखिरी बार, सिडनी से अलविदा लेते हुए.” उनके इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि हिटमैन का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था और अब वो दोबारा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

---Advertisement---

बता दें कि, रोहित टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. उनका लक्ष्य 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है. लेकिन अगर वो वर्ल्ड कप तक टीम में खेलते नहीं रहे तो वह वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. वहीं, वर्ल्ड कप तक अब भारत का कोई भी वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं है. इसलिए उन्होंने सिडनी से जाते हुए अलविदा कहा है.

---Advertisement---

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल

लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में लौटे रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित पर्थ में खेले गए पहले मैच में सिर्फ 8 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और बाकी दोनों मैचों में धूम मचाई. एडिलेड में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में हिटमैन ने 73 रन बनाए, तो तीसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रोहित ने इस सीरीज में कुल 202 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.59 का रहा. रोहित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली की मैदान पर अब कब होगी वापसी? फैंस का बढ़ेगा इंतजार! जानें किस टीम के खिलाफ मचाएंगे धमाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.