Rohit Sharma Viral Video: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की चीजें भूलने की आदत कोई नई नहीं है. विराट कोहली के अलावा उनके कई साथी खिलाड़ी अक्सर इस आदत को लेकर उनका मजाक उड़ाते रहे हैं. कभी सफर के दौरान वह अपना आईपैड भूल जाते हैं, तो कभी फोन. इतना ही नहीं, कई बार मैदान पर भी वह टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन या टीम के फैसले तक भूल चुके हैं.
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंचे रोहित शर्मा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर वह कुछ भूलते हुए नजर आए.
फिर कुछ भूल गए रोहित!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने के दौरान रोहित शर्मा टीम बस में खड़े नजर आए और किसी सपोर्टिंग स्टाफ से बातचीत कर रहे थे. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह कुछ भूल गए हैं, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर उन्होंने क्या खो दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडिया खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर रोहित का मजाक उड़ा रहे हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
अलग से एयरपोर्ट पहुंचे थे हिटमैन
15 फरवरी को भारतीय टीम का एक बैच मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुआ. जहां बाकी खिलाड़ी, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ टीम बस से पहुंचे, वहीं रोहित शर्मा अपनी पर्सनल कार से एयरपोर्ट पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल किसी कारणवश एयरपोर्ट से देरी से बाहर आए, जिस वजह से उन्हें टीम होटल तक अकेले जाना पड़ा. भारतीय टीम करीब 20-30 मिनट पहले एयरपोर्ट से निकल चुकी थी, लेकिन राहुल के देर से पहुंचने के चलते वह टीम से अलग हो गए.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. वहीं, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद, भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गंभीर और अगरकर में हुई लड़ाई? इन 3 खिलाड़ियों को लेकर हुआ था ‘पंगा’