‘मुझे पता है मेरे से क्या उम्मीद होगी’, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार रोहित शर्मा, कह दी ये बड़ी बात
टीम इंडिया की वनडे कप्तानी हाथ से जाने के बाद रोहित शर्मा की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी तैयारियों पर बड़ी बातें की हैं. वो इस अवॉर्ड शो में कमाल की फिटनेस के साथ नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं.

IND vs AUS: टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस बार वनडे टीम में रोहित शर्मा बतौर कप्तान नहीं खेलेंगे. मैनेजमेंट ने कप्तानी को शुभमन गिल के युवा हाथों में सौप दिया है. ऐसे में अब साल 2027 में होने वाले विश्व कप में भी उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है. अगर उनका बल्ला इस सीरीज में दम नहीं दिखा पाता है तो आगामी सीरीजों में उनकी जगह पर खतरा भी हो सकता है. इस बात को बखूबी रोहित शर्मा जानते हैं.
Rohit Sharma at the CEAT awards. 😍 pic.twitter.com/PvKVK6Jg4t
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2025
अवॉर्ड शो में बोले रोहित शर्मा
सीएट की तरफ से हुए 27वें क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड फंक्शन में रोहित शर्मा भी पहुंचे. वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से जुड़े सवालों के खुलकर जवाब दिए. उन्होंने साफ तौर पर इस दौरे को काफी अहम माना और कहा, “मुझे उनके खिलाफ खेलना काफी पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना पसंद है. वहां क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. लोगों को ये खेल वहां काफी पसंद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आप जब भी खेलते हो आपको लिए एक चैलेंज होता है. अब वहां मैं कई बार जा चुका हूं, मुझे पता है मेरे से क्या उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में ही आएगा.”
कमाल की फिटनेस में दिखे रोहित
सीएट के इस अवॉर्ड शो में रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नजर आए. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी इस तैयारी को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि उनका बल्ला जरूर गरजेगा. रोहित ने इसको लेकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है और लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले वो अपने मोटापे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे लेकिन रोहित जानते हैं कि उन्हें अपने आलोचकों के मुंह पर ताला कैसे लगाना है.