---Advertisement---

क्रिकेट

ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का जलवा

ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है. वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने छलांग लगाई है.

ICC Rankings

ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाई है. बुधवार (12 मार्च) को जारी किए गए ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित दो स्थानों की छलांग लगाई है और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है. युवा ओपनर शुभमन गिल टॉप पर बने हुए हैं. टॉप पांच में तीन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल हैं.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों में कुल 180 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित ने 76 रनों की निर्णायक पारी खेली थी. उस मुकाबले में वो प्लेयर ऑप द मैच भी रहे थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन का उन्हें आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला है.

ताजा आईसीसी रैंकिंग में टॉप टेन खिलाड़ियों की सूची

स्थानटीमखिलाड़ीरेटिंगकरियर बेस्ट रेटिंग
01भारतशुभमन गिल784847 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर 2023)
02पाकिस्तानबाबर आजम770898 (वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुल्तान 2022)
03भारतरोहित शर्मा756882 (श्रीलंका के खिलाफ हेडिंग्ले 2019)
04दक्षिण अफ्रीकाहेनरिक क्लासेन744760 (इंग्लैंड के खिलाफ कराची 2025)
05भारतविराट कोहली736909 (इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले 2018)
06न्यूजीलैंडडैरील मिशेल721751 (भारत के खिलाफ मुंबई 2023)
07आयरलैंडहैरी टेक्टोर713767 (अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह 2024)
08भारतश्रेयस अय्यर704710 (न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई 2023)
09श्रीलंकाचारिथ असलांका694694 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो (RPS) 2025)
10अफगानिस्तानइब्राहीम जद्रान676693 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई 2023)

ये भी पढ़ें:- ‘इससे अच्छा तो मैं रिटायर…’ IPL 2025 से पहले बुमराह ने क्यों कही ये बात? देखें वायरल वीडियो

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts