---Advertisement---

 
क्रिकेट

हिट थे… हिट हैं RO-HIT SHARMA, वनडे में ‘हिटमैन’ का रिकॉर्ड देख लो

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित वनडे में हमेशा से ही प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. यहां देखें उनके आंकड़े.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार उठ रहे सवालों के बीच अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए करारा शतक ठोंका. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी से करियर खत्म होने की सभी अटकलों को खत्म करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस को खुशखबरी दे दी है. चैंपियंस ट्रॉफी ने पहले रोहित का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शानदार रहेगा. पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में हम सभी देख चुके हैं कि वो अपने बल्ले से क्या करने का दम रखते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खतरे की घंटी

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले की गूंज हमेशा ही सुनाई देती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में नाकाम होने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में अपने करियर का 32 वां शतक जड़ा. 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. साल 2019 और 2023 के विश्व कप में भी उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

---Advertisement---

टेस्ट में फ्लॉप, वनडे में हिट

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं. रोहित के पिछले 15 वनडे और टेस्ट मैचों को देखें तो उनके प्रदर्शन में काफी अंतर नजर आता है. वनडे में रोहित ने पिछले 15 मैचों में 58.33 की बेहतरीन औसत से 875 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित का बल्ला खामोश रहा है और पिछले 15 मैचों की 28 पारियों में वो केवल 624 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.11 का रहा है.

---Advertisement---

ओपनिंग ने बदला रोहित का करियर

टीम इंडिया में रोहित ने अपने करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर की थी. इस दौरान साल 2007 से 2012 के बीच उन्होंने 81 वनडे पारियों में 30.43 की औसत से 1978 रन बनाए हैं. इसके बाद धोनी की कप्तानी में उनको सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिलते ही वो छा गए. उन्होंने साल 2013 से 2020 के बीच 136 वनडे पारियां खेली जिसमें वो 59.47 की औसत से रन बनाते हुए नजर आए. इसी बीच उन्होंने 27 शतक भी जड़े. इसके बाद साल 2021 से लेकर 2025 तक 42 पारियों में उन्होंने 49.26 की औसत से 1872 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट बढ़ता हुआ दिख रहा है. 

ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: ‘भारत को चैंपियन बनने के लिए इन 2 दिग्गजों का चलना जरूरी’, मुरलीधरन का बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.