हो गया तय, इस दिन मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा! जानिए कब और कहां दिखेगा हिटमैन का जलवा
वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले वो अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंडिया ए के साथ खेलते हुए दिख सकते हैं. यहां जानें क्या है अपडेट

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा वापसी के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो अब केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये सामने आ रही है कि इस सीरीज से पहले ही वो भारतीय जर्सी में नजर आने के लिए तैयार हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि कब, कहां और किस टीम के लिए रोहित शर्मा अपना जलवा दिखाएंगे.
Ist ball – Dot
2nd ball – Dot
3rd ball – Le Rohit sharma 🔥 pic.twitter.com/30H0pRMTZk---Advertisement---— Vishesh😎 (@Vishesh_45_) August 20, 2025
इंडिया ए से खेलने के लिए उत्सुक हैं हिटमैन
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच सितंबर-अक्टूबर के महीने में अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ रही है. सीरीज की शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी और इसमें भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा भी खेलेंगे. रेव स्पोर्ट्ज की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा इंडिया ए के लिए खेलना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले वो इन मैचों में खेल अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
इस साल मार्च के महीने में टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. टूर्नामेंट के फाइनल में पूरे क्रिकेट जगत ने रोहित शर्मा के बल्ले की क्लास देखी थी और वो ही उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी है. इसके बाद से टीम इंडिया ने न तो कोई वनडे सीरीज खेली और न ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल मैच खेल पाए. हालांकि आईपीएल के जरिए वो क्रिकेट में एक्टिव जरूर थे.
हिटमैन ने शुरू की ट्रेनिंग
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी से पहले अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वो बिना किसी तैयारियों के नहीं जाना चाहते हैं. इसी के चलते उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलने का फैसला किया है. अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 3 मैच कानपुर में खेले जाएंगे.
- पहला मैच, इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (30 सितंबर)
- दूसरा मैच, इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (03 अक्टूबर)
- तीसरा मैच, इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (05 अक्टूबर)
ये दौरा टीम इंडिया के साथ उनके आगे के भविष्य को भी तय करेगा. बोर्ड इस सीरीज के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर बड़ा फैसला कर सकता हैं.