---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान, भारतीय कप्तान को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज

Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित को अपने करियर का सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Hasan Ali On Rohit Sharma ahead of IND vs PAK: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है. जब वह मैदान पर होते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. यही वजह है कि हिटमैन के बल्ले का खौफ पाकिस्तानी गेंदबाजों को सता रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में आज (19 फरवरी) से आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है.

लेकिन क्रिकेट फैंस को 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार हैं. हर बार की तरह इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित को अपने करियर का सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है.

---Advertisement---

रोहित शर्मा को लेकर हसन अली ने क्या कहा?

पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी जगह नहीं मिली है. हालांकि, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने पांच मैचों में 14.69 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे. भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने केवल 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

हसन अली ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हसन अली ने कहा कि, “रोहित शर्मा सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं जिनके सामने मैंने गेंदबाजी की है और मैंने यह बात कई बार कही है.” अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब हसन अली ने रोहित शर्मा की तारीफ की हो. इससे पहले, साल 2021 में भी उन्होंने हिटमैन की सराहना की थी.

---Advertisement---

इतिहास रचने के करीब हिटमैन

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की थी. दूसरे वनडे में 12 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक था. इस शानदार फॉर्म के साथ रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.

रोहित के नाम 268 वनडे मैचों में 32 शतकों के साथ 10,988 रन हैं. वह 11 हजार रन बनाने से सिर्फ 12 रन दूर हैं. उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन, विराट और सौरव गांगुली ये कमाल कर चुके हैं.

29 साल बाद पाकिस्तान में ICC टूर्नामेंट

पाकिस्तान में 1996 वर्ल्ड कप के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. 2023 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी और अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई पाकिस्तान की अकल ठिकाने! कराची में लहराया भारत का झंडा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

DC (2)
क्रिकेट

IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब होगा DC के नए कप्तान का ऐलान?

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के नाम पर बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली फैंचाइजी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

View All Shorts