---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्यों सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा? बी कुमार ने बताई हिटमैन की सबसे बड़ी खासियत

Bhuvneshwar Kumar On Rohit Sharma: भुवनेश्वर कुमार ने बताया है कि रोहित शर्मा क्यों सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने उसकी खासियत भी बताई है. पढ़ें पूरी खबर..

Bhuvneshwar Kumar On Rohit Sharma: लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार भले ही मैदान से दूर हों, लेकिन क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर उनकी नजर अब भी तेज है. भुवनेश्वर ने भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बताया है कि वो क्यों सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने न सिर्फ रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की, बल्कि ये भी खुलासा किया कि हिटमैन उनके साथ एक कप्तान नहीं, बल्कि एक पुराने दोस्त की तरह पेश आते हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में धोनी की अगुवाई में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में खेले, फिर विराट के कप्तान छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारत के लिए खेले हैं. अब उन्होंने रोहित शर्मा की खासियत बताई है.

---Advertisement---

रोहित की तारीफ में भुवनेश्वर ने क्या कहा?

भुवनेश्वर कुमार ने ‘टॉल्क विथ मानवेंद्र’ यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, ‘रोहित शर्मा एक परिपक्व कप्तान हैं और वह अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हैं. वह हर खिलाड़ी की ताकत समझते हैं और उसका बखूबी इस्तेमाल भी करते हैं.’ भुवनेश्वर ने हिटमैन को लेकर आगे कहा कि, ‘वह मुझसे एक सामान्य दोस्त की तरह बातचीत करते हैं.’

---Advertisement---

रोहित क्यों है सबस सफल कप्तान?

रोहित शर्मा की गिनती टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में होती है. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एक साल के भीतर दो आईसीसी ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया है. वहीं इससे पहले रोहित ने टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बिना एक भी मैच गंवाए हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, फाइनल में टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन?

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 12 मैचों में जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने बतौर कप्तान 62 मैचों में टीम की अगुवाई की है, जिसमें 49 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है. वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 48 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34 मैचों में जीत मिली है. इस दौरान 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, एक मैच टाई रहा है.

2022 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल मैच साल 2022 के नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए इस मैच में भुवी ने 4 ओवर में 35 रन खर्च किए थे. हालांकि, इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. ये मुकाबला डकवर्थलुईस नियम से टाई हो गया था. इसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवनेश्वर ने भारत के लिए साल 2018 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था. जबकि, जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेला था.

भुवनेश्वर कुमार का इंटरनेशनल करियर

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 के दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उन्होंने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 90 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘मुझे उस पर गर्व है’, शुभमन गिल के इस कमाल से गदगद हैं युवराज सिंह, तारीफ में पढ़े कसीदे

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.