टी20 क्रिकेट में वापसी करने जा रहे रोहित शर्मा? अब इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही टी20 क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल से विश्व कप जीतने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब वो टी20 के किस टू्र्नामेंट में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे, आइए आपको भी बताते हैं.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट मे वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं और टी20 क्रिकेट के रूप में महज आईपीएल खेलते हैं. आखिरी बार वो आईपीएल 2025 में टी20 फॉर्मेट खेलते हुए नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था.
मुंबई के लिए SMAT में उतरेंगे रोहित!
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 खेलने की इच्छा जाहिर की है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने इस बात की जानकारी दी है. वो टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में खेल सकते हैं जो कि 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा.
साल 2007 में वो आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. रोहित शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 463 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12,248 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 82 अर्धशतक दर्ज हैं.
शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इन दिनों कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर उभरे थे. इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि अगर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा.