Rohit Sharma Loses Weight: रोहित ने 10kg वजन घटाकर नई तस्वीर से चौंकाया, ‘हिटमैन’ से पहले इस खिलाड़ी ने कम किया था 17 किलो
Rohit Sharma Loses 10 Kg Weight: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनका पूरा फोकस है कि वो वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे. इससे पहले रोहित इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर होने वाले वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं.

Rohit Sharma Loses Weight: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर एशिया कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. इस बीच रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं, वजह भी बेहद खास है. रोहित ने इस बार मैदान के बाहर कुछ ऐसा दिखाया, जिससे सभी चौंक गए हैं. हिटमैन ने पिछले कुछ महीनों में लगातार मेहनत करते हुए 10 किलो वजन कम किया है, उनकी ताजा तस्वीर सामने आई है, जिसमें हिटमैन पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं.
ROHIT SHARMA × ABHISHEK NAYAR 🥶
– Rohit Sharma is working hard for the Australia ODI series..!!!! pic.twitter.com/QWAd9kRjw9---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2025
रोहित शर्मा इस दिनों अपने दोस्त और भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित पूरी तरह फिट होना चाहते हैं. नायर ने हाल ही में रोहित के साथ एक फोटो और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘10000 ग्राम कम करने के बाद, हम पुश करते रहेंगे.’ यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ROHIT SHARMA WORKING HARD IN GYM..!!! 🔥
– All Eyes on 2027 World Cup for Ro. pic.twitter.com/Zem0c7ZbZy---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2025
ऑस्ट्रेलिया टूर पर नजर आएंगे हिटमैन
टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां टीम 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए हिटमैन अपनी फिटनेस और फार्म पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. उनका पूरा फोकस 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर है. जिसके लिए रोहित अभी से खुद पर पूरा ध्यान दे रहे हैं.
My man Rohit Sharma worked so hard that he lost 10kgs at the age of 38 in a month 😭🤍
— ` (@45Fan_Prathmesh) September 24, 2025
At 38 people start doing commentary, but my bro is pushing for 2027 WC. 🥹 pic.twitter.com/aRd1BUIyMm
टेस्ट और टी20 से लिया था संन्यास
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास ले लिया था. उससे पहले वो साल 2024 का टी 20 विश्व कप जिताकर सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे. रोहित अब सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं.
SARFARAZ KHAN HAS LOST 17KGS IN THE LAST 2 MONTHS. 🤯 pic.twitter.com/c9zbQQWors
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2025
भारतीय खिलाड़ियों में फिटनेस का नया ट्रेंड
रोहित शर्मा की तरह ही युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर जोर दे रहे हैं. हाल के महीनों में सरफराज खान ने 2 महीने के भीतर करीब 17 किलो वजन कम किया था. इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट पर विशेष ध्यान दिया. सरफराज पहले से ज्यादा पतले और फिट दिख रहे हैं. उन्होंने वजन कम करने के लिए रोटी, चावल, चीनी, मैदा और बेकरी प्रोडक्ट से दूरी बनाई थी और मीठी चीजों को खाना छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने नहीं सुधारी ये बड़ी गलती, तो हाथ से निकल सकता है खिताब, आंकड़े आपको हैरान कर देंगे