---Advertisement---

 
क्रिकेट

3 डबल सेंचुरी और अनगिनत रिकॉर्ड, Rohit Sharma ने आज ही के दिन रखा था ODI क्रिकेट में कदम

Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में एक दो नहीं बल्कि अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने आज ही के दिन

Rohit Sharma ODI Cricket

Rohit Sharma: क्रिकेट की दुनिया में रोजाना कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं, जिसे तोड़ पाना आज के समय में काफी मुश्किल है. भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हे तोड़ पाना निकट भविष्य में शायद संभव ना हो. उन्होंने आज ही के दिन 23 जून 2007 को वनडे क्रिकेट में अपना कदम रखा था. आज उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं, उन्होंने इतने सालों में कौन-कौन सी उपलब्धि हासिल की है.

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा इस समय वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इस समय वनडे फॉर्मेट की कमान भी उनके हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

---Advertisement---

18 साल पहले ODI क्रिकेट में रखा था कदम

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज ही के दिन साल 2007 में वनडे क्रिकटे में कदम रखा था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में डेब्यू किया था. हालांकि, उस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. भारत ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया था.

---Advertisement---

वनडे इंटरनेशनल में तीन डबल सेंचुरी

रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा दोहरा शतक मारने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2013 में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी. यह पारी उनके वनडे क्रिके का पहला शतक था. इसके एक साल बाद साल 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी. इसके तीन साल बाद इसी टीम के खिलाफ 2017 में नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी. वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक मारने वाले इकलौते खिलाड़ी है.

रोहित शर्मा के कुछ रिकॉर्ड पर एक नजर

  1. वनडे की एक इनिंग में सबसे ज्यादा 264 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी
  2. एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक (9 मैचों में 5 शतक) लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी
  3. एक इनिंग में चौके और छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी- श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे. (186 रन बाउंड्री से)
  4. वनडे में सबसे तेज 11 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी.

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 273 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 265 इनिंग में उन्होंने 11,168 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन रहा है, जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इस फॉर्मेट में उन्होंने 48.77 की एवरेज और 92.81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वनडे में रोहित के बल्ले से 1044 चौके और 344 छक्के निकले हैं. जबकि, 58 अर्धशतक, 32 शतक और तीन दोहरा शतक भी बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 9 िकेट भी चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- Today Cricket History: धोनी का वो ऐतिहासिक फैसला, जिसने पलट दी थी चैंपियंस ट्रॉफी की हारी हुई बाजी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.