इंग्लैंड में लॉर्ड बॉबी से मिले रोहित शर्मा, तो फैंस ने क्यों लगा दी हिटमैन की क्लास? जानें वजह
Rohit Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की एक तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस ने रोहित की फिटनेस को लेकर उनकी क्लास लगा दी है.
                                Rohit Sharma meets Bobby Deol: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर इस 5 मैचों की सीरीज में बराबरी पर है और तीसरे टेस्ट में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने बवाल मचा दिया है.
दरअसल, इंग्लैंड में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और बॉलीवुड के स्टार बॉबी देओल की मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन कुछ फैंस को ये सेल्फी पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर हिटमैन की क्लास लगा दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
फैंस ने क्यों लगाई रोहित शर्मा की क्लास?
भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और वे फिलहाल लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उनकी मुलाकाल बॉबी देओल से हुई. उन्होंने एक सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया, लेकिन कुछ फैंस ने इस तस्वीर को देखकर रोहित की फिटनेस पर क्लास लगा दी. दरअसल, 38 साल के रोहित की फिटनेस हमेशा से एक चिंता का विषय रही है और उन्हें अक्सर मोटापे को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है.
वहीं, अभिनेता बॉबी देओल ने 56 साल की उम्र में भी ऐसी फिटनेस बना रखी है कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लॉर्ड बॉबी ने पिछले कुछ सालों में अपने बॉडी पर खूब काम किया है और खुद को फिट रखा है. इसी बात पर कुछ फैंस ने रोहित की फिटनेस को लेकर फोटो पर कमेंट किया है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
Sorry to say, but @ImRo45 you are really getting unfit. Dont give us false hopes, if u have no plans to return to the field.
— Jaise ko taisa 🤷 (@candidtruth12) July 10, 2025



अगस्त में मैदान पर दिख सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उनके अलावा, विराट कोहली भी टेस्ट और टी20I को अलविदा कह चुके हैं. रोहित और कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बांग्लादेश दौरा टलने के बाद BCCI अगस्त 2025 में श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20I मैचों की सीरीज खेलने का प्लान बना रही है. ऐसे में अगर भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज होती है तो अगस्त में रोहित और कोहली की मैदान पर वापसी हो सकती है.