Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले सकते हैं. टीम के हित में सोचते हुए रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित केवल 2 रन ही बना पाए थे. अगर होने वाले 2 मुकाबलों में भी रोहित का बल्ला ऐसे ही खामोश रहता है तो उनकी तरफ से ये फैसला आ सकता है.
पहले भी कर चुके हैं खुद को बाहर
अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान भी साबित हो सकता है क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित की बल्ले की गूंज हर किसी ने सुनी है. फिर चाहे वो साल 2019 और 2023 का विश्व कप हो या साल 2024 का टी20 विश्व कप. आईसीसी की तरफ से 12 फरवरी टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख है. रोहित अपनी कप्तानी में पहले भी इस तरह का फैसला ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जब वो रन नहीं बना पा रहे थे तो उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच से खुद को बाहर कर लिया था. हालांकि, उनके बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया वो मैच हार गई थी.
ये भी पढ़िए- पाक में मरते-मरते बचे रचिन रवींद्र, चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले ही खुली घटिया तैयारी की पोल!