रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी के नंबर में छिपा है बड़ा राज, जानें हिटमैन ने ‘264’ की जगह क्यों चुनी ‘3015’?
Rohit Sharma New Lamborghini: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नई लैम्बोर्गिनी कार खरीदी है. इस कार का नंबर 3015 है, जो शायद बहुत सोच समझकर चुना गया है. चलिए बताते हैं इसके पीछे के 3 खास कनेक्शन क्या हैं?

Rohit Sharma’s New Lamborghini Urus SE: भारत को दो ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदी है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं. रोहित ने ऑरेंज कलर की लैम्बोर्गिनी उरूस एसई खरीदी है, जिसकी कीमत 4.57 करोड़ रुपये है. लेकिन लैम्बोर्गिनी की कीमत नहीं, बल्कि इस कार का नंबर चर्चा में है. रोहित की नई लैम्बोर्गिनी कार का नंबर ‘3015’ है, जिसके पीछे एक बड़ा राज छिपा हुआ है. रोहित के इस नंबर प्लेट से 3 खास कनेक्सन जुड़े हैं.
रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी कार का नंबर 3015 क्यों है?
दरअसल, रोहित शर्मा के पास पहले जो लैम्बोर्गिनी कार थी, उसका नंबर उनकी वनडे की सबसे बड़ी पारी (264) से जुड़ा था. लेकिन रोहित की नई लैम्बोर्गिनी कार का नंबर 3015 है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. लोगों का मानना है कि इस नंबर के पीछे का खास कनेक्शन हिटमैन की बेटी समाइरा और बेटे अहान के जन्मदिन की तारीख से जुड़ा है.
बता दें कि, रोहित की बेटी समाइरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था, जबकि बेटे अहान का जन्म रोहित के बेटे का जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित ने कार नंबर के पहले 2 नंबर बेटी और आखिरी 2 नंबर बेटे के बर्थ डेट पर रखा है. इसी पर हैं. इसके अलावा, इस कार नंबर का तीसरा कनेक्शन यह है कि जब इन दोनों नंबर को जोड़ें (30+15) तो 45 बनता है, जो रोहित का जर्सी नंबर है.
Rohit Sharma's new Lamborghini car number "3015" 🥹❤️
30th Sammy birthday + 15th Ahaan birthday
30 + 15 = 45 🔥🤗❤️ pic.twitter.com/RTJhNSCjC5---Advertisement---— Mamta Jaipal (@ImMD45) August 9, 2025
Lamborghini Urus Se की खासियत
रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी उरूस एसई कार उनकी पुरानी उरुस का अपग्रेडेड वर्जन है. ऑरेंज कलर की इस कार का इंजन 620hp पावर का है, जो 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है. भारत में इस कार की कीमत 4.57 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. ये एसयूवी इलेक्ट्रिक मोड में 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है.
🚨NEW ORANGE LAMBORGHINI OF ROHIT SHARMA🚨
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 9, 2025
"Rohit Sharma bought a new orange colour Lamborghini Urus Se which has been delivered in Mumbai and bRO will be seen driving it soon." pic.twitter.com/vY0aWTzGZZ
रोहित शर्मा के पास हैं कई लग्जरी कारें
रोहित शर्मा के पास पहले ब्लू कलर की लैम्बॉर्गिनी उरूस कार थी, जिसे उन्होंने पिछले साल ड्रीम 11 विजेता को दे दिया था. उस कार की कीमत 3.15 करोड़ से अधिक थी. लैम्बॉर्गिनी उरूस के अलावा, हिटमैन के पास बीएमडब्ल्यू की स्पोर्ट्स कार बीएमडब्ल्यू एम5 फॉर्म्यूला वन एडिशन भी है, जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है.
उनकी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एक्स3, Mercedes-Benz S-Class (1.50 करोड़ रुपये), Range Rover HSE LWB (2.80 करोड़ रुपये) और Mercedes GLS 400 D- (1.29 करोड़ रुपये) शामिल हैं. बता दें कि, रोहित टेस्ट और टी20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं.