IPL 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में नई कॉन्ट्रोवर्सी से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस का अगला मैच अब लखनऊ की टीम से होगा. मैच से पहले मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और लखनऊ के मेंटोर जहीर खान का एक वीडियो सामने आ रहा है. रोहित शर्मा इस वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है.’
इस वीडियो को लोग मुंबई में रोहित शर्मा के प्रदर्शन से जोड़ के देख रहे हैं. इस आईपीएल में हिटमैन अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे. अभी तक खेले 3 मैचों में वो 7 की औसत से केवल 21 रन ही बना पाए हैं. ये वीडियो मुंबई इंडियंस की तरफ से ही शेयर किया गया है. सोशल मीडिया ये वीडियो लोगों के बीच लगातार चर्चा का कारण बनी हुई है.
पूरी डिटेल के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई टीम की बड़ी चाल, KKR के विस्फोटक ओपनर को खरीदा, अब MI Family के लिए बरसाएगा छक्के