Rohit Sharma IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में खूब धमाल मचा रही है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को रौंदने के साथ ही रोहित की पलटन ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अब भारतीय टीम इस जबरदस्त फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
हालांकि, टीम इंडिया को अगर कीवी टीम से पार पाना है, तो हिटमैन को बल्ले से रंग जमाना होगा। रोहित अगर दमदार शुरुआत देने में सफल रहे, तो टीम का मध्यक्रम न्यूजीलैंड के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखता है। दुबई के मैदान पर रोहित के पास सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर करने का भी सुनहरा मौका होगा।
कप्तान रोहित के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अभी सातवें नंबर पर हैं। रोहित ने 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक खेले 53 मैचों में 2387 रन ठोके हैं। हिटमैन अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 68 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में छठे नंबर पर आ जाएंगे।
सचिन के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 73 मैचों में 2454 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर एमएस धोनी मौजूद हैं, जिन्होंने बतौर कैप्टन 200 मैचों में 6641 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली 5449 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे थे रोहित
रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खामोश रहा था। हिटमैन ने आगाज तो धमाकेदार अंदाज में किया था, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे थे। रोहित 15 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने थे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन अच्छी लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 36 गेंदों पर 41 रन जड़े थे। इस दौरान रोहित ने सात दनदनाते हुए चौके जमाए थे। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी।