Rohit Sharma on Varun Chakravarthy’s Selection in Champions Trophy Team: टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अचानक टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया. इसके बाद से सवाल उठने लगे कि क्या वरुण चक्रवर्ती को 19 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा हिंट दिया है.
नागपुर में होने वाले वनडे मैच से पहले रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरुण चक्रवर्ती के चयन को लेकर कहा, “हां देखिए, उन्होंने निश्चित रूप से कुछ खास दिखाया है. मुझे पता है कि यह टी20 प्रारूप है, लेकिन उसमें साफ तौर पर कुछ अलग बात है. इसलिए हम एक विकल्प के तौर पर देखना चाहते थे कि हम उनके साथ क्या कर सकते हैं.”
रोहित ने आगे कहा, “सीरीज के दौरान यह हमें उसे किसी भी चरण में खेलने का मौका देता है, ताकि हम देख सकें कि वह क्या कर सकता है. फिलहाल हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम उसे टीम में लेंगे या नहीं, लेकिन वह निश्चित रूप से एक दावेदार हैं. अगर सब कुछ सही तरीके से चलता है और वह वही करता है जो हमें चाहिए, तो निश्चित ही उनके चयन पर विचार किया जाएगा.”
Varun Chakravarthy for the Champions Trophy – yes or no? 🤔
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2025
🔗 https://t.co/lnNbxQ52L9 pic.twitter.com/TStxCWEqLd
वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन
33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, जहां उन्होंने पांच पारियों में 14 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन तमिलनाडु के इस स्पिनर ने पिछले महीने समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था.
जहां उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 12.16 की औसत से 18 विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. कुल मिलाकर, उन्होंने तमिलनाडु के लिए अब तक 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 21.15 की औसत से 59 विकेट लिए हैं. उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को चुना है, जो बल्लेबाजी में टीम को अहम योगदान दे सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट को प्रभावित करते हैं तो उनके लिए कौन जगह छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले SRH का बड़ा दांव, इंग्लैंड में खरीदी नई टीम, लगाई सबसे बड़ी बोली