टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक साल के अंदर 2 आईसीसी के खिताब जीत लिए हैं. क्रिकेट जगत में उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उनकी इज्जत भी करते हैं और साथ में मौजा मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. हालांकि रोहित शर्मा खिलाड़ियों को मैदान पर ही डांटने से भी नहीं चूकते हैं. गुस्से से लाल रोहित शर्मा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमें वो खिलाड़ियों को उनकी गलती के लिए डांट रहे हैं. इस बात पर अब उन्होंने खुद भी चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
खिलाड़ियों के साथ परिवार जैसा रिश्ता- रोहित
रोहित शर्मा ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि, ‘फील्ड पर कभी-कभी वो इमोशनल हो जाते हैं और खिलाड़ियों को गुस्से में डांट देते हैं लेकिन वो किसी को हर्ट नहीं करना चाहते हैं. हम सभी भाई हैं. हम सभी एक साथ खेलते हैं और सभी टीम के अंदर एक परिवार का हिस्सा हैं.’ रोहित शर्मा अक्सर युवा खिलाड़ियों पर गलती करने पर भड़कते हुए दिखाई देते हैं.
Rohit Sharma said "Sometimes I get emotional on the field and a little bit of fiery words on the field but it is not meant to hurt anyone – We are brothers & we are playing together & we are family in the team". [JioHotstar] pic.twitter.com/uDLgMtXZUy
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 15, 2025
रोहित की कप्तानी में 2 आईसीसी खिताब
व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार रही है. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक उन्होंने हर जगह खिताब अपने नाम किए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा के पास 5 टाइटल हैं तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कप्तान के तौर पर 2 खिताब जीत चुके हैं. साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था और इसके बाद हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलेंगे
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद अब रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया अब अगले दो महीने कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेलेगी और सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे. रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है और केवल बतौर खिलाड़ी ही खेलते हुए दिखाई देंगे.