---Advertisement---

 
क्रिकेट

एक ‘झूठ’ ने बना दी रोहित शर्मा की लव स्टोरी, हिटमैन ने बताया कैसे किया था पत्नी रितिका को प्रपोज

Rohit Sharma Ritika Sajdeh Love Story: रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने कैसे मैदान के बीच घुटनों पर बैठकर रितिका सजदेह को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके लिए उन्होंने रितिका से एक झूठ भी बोला था.

Rohit Sharma-Ritika Sajdeh
Rohit Sharma-Ritika Sajdeh

Rohit Sharma Ritika Sajdeh Love Story: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रोहित ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को प्रपोज किया था. उन्होंने यह रोमांटिक किस्सा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के यूटयूब टॉक शो “हूज़ द बॉस?” पर शेयर किया है.

हिटमैन ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर कैसे रितिका को प्रपोज करने का प्लान बनाया था. उन्होंने रितिका से झूठ बोला कि वो आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, लेकिन असल में वे उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट ग्राउंड ले गए और वहां पहुंचकर, पिच के बीचों-बीच उन्होंने घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया.

---Advertisement---

बेहद रोमांटिक था रोहित का प्रपोजल

रोहित शर्मा ने कहा, “मेरा प्रपोजल काफी रोमांटिक था. मैं रितिका को उस जगह ले गया जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जब मैं 12 साल का था. हम घर पर थे, वो घर से खाना लेकर आई थी. मैं बस बैठा था, तब मैंने उससे कहा, चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं, मैं बोर हो रहा हूं. फिर हम कार में निकल पड़े, हमने मरीन ड्राइव, हाजी अली, वर्ली, दादर, बांद्रा को पार किया और उसने मुझसे पूछा कि आइसक्रीम कहां है?”

रोहित ने आगे कहा, “फिर मैं उसे मैदान के बीच में ले गया, उसे पता ही नहीं चला कि यह मैदान है क्योंकि वहां बहुत अंधेरा था और मैंने अपने दोस्त से कहा कि कुछ सेट अप करो और बस उस पल को कैद करने के लिए वहां रहो. मैं कार को पिच के बीच में ले गया, फिर मैं अपने घुटनों पर, पिच के बीच में बैठ गया और फिर मैंने उसे प्रपोज किया.”

---Advertisement---

रोहित और रितिका की लवस्टोरी

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था. हिटमैन ने बताया कि 2008 में हम पहली बार मिले थे और फिर अच्छे दोस्त बन गए. उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए खाना लेकर आती थी, क्योंकि मुझे होटल का खाना अच्छा नहीं लगता था. 2013 में हम दोनों को एहसास हुआ कि ये दोस्ती से बढ़कर है. हालांकि, हमारे दोस्तों को पहले भी लगता था कि हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है लेकिन पहले ऐसा कुछ था नहीं.”

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी. इस कपल के अभी 2 बच्चे हैं. 30 दिसंबर 2018 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने समाइरा रखा है. वहीं, 15 नवंबर 2024 को उनके बेटे अहान का जन्म हुआ था.
बता दें कि, रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2024) दिलाई है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: लाइव मैच में अंपायर से क्यों भिड़े ऋषभ पंत? इस गलती के लिए मिल सकती है कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.