अचानक अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? वीडियो देख फैंस में बढ़ गई टेंशन
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक अस्पताल के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही उनके फैंस को चिंता सताने लगी है.

टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अस्पताल के बाहर नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अस्पताल के बाहर का ये वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस के मन में कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. अचानक देर रात रोहित शर्मा को अस्पताल क्यों जाना पड़ा. क्या वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं?
किस अस्पताल में पहुंचे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का जो वीडियो सामने आ रहा है वो मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो उन्होंने सफेद रंग की टी शर्ट पहनी हुई है और अपनी गाड़ी से उतर कर अस्पताल के अंदर की तरफ बढ़ रहे हैं. एक स्टाफ उनको अंदर की तरफ ले जा रहा है. हालांकि वो वीडियो में पूरी तरह से फिट ही नजर आ रहे हैं. इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि वो अस्पताल किस काम से पहुंचे थे.
Rohit Sharma spotted in Kokilaben hospital Mumbai.❤️ pic.twitter.com/bQ6zTuixGc
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 8, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी वापसी
रोहित शर्मा ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैच खेला था. इसके बाद वो आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आए थे. उनके फैंस एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनकी वापसी की राह देख रहे हैं. टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब वो केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा साल 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर उनके भविष्य को भी तय करेगा.
पास किया है फिटनेस टेस्ट
रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया है. इससे भारतीय टीम में उनकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं. टीम इंडिया में एंट्री के लिए सभी खिलाड़ियों को इस टेस्ट से गुजरना होता है तभी वो इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हो सकते हैं.