IPL 2025: आईपीएल 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में फॉर्म में वापसी की. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उन्होंने नाबाद 76 रन (45 गेंदों) की तूफानी पारी खेली और मुंबई को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. मैच के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया.
रोहित ने कहा कि लंबे वक्त तक क्रिकेट खेलने के बाद खिलाड़ी के मन में शक आने लगता है, लेकिन खुद पर भरोसा बनाए रखना सबसे अहम होता है.
Rohit Sharma said "We are peaking at the right time, winning three on the trot – winning back to back is important, we stand in a good position". pic.twitter.com/Gfbf5gV7KH
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
आलोचकों को दिया करारा जवाब
रोहित शर्मा ने कहा, “लंबे समय से खेलने के बाद खुद पर शक करना आसान हो जाता है. लेकिन जब आप अपने खेल को लेकर मानसिक रूप से स्पष्ट होते हैं, तब परिणाम अपने आप आते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप खुद पर शक करते हैं, तो आप खुद पर दबाव बना लेते हैं. मेरे लिए जरूरी था कि मैं अपनी स्टाइल को बनाए रखूं और जब गेंद मेरे एरिया में हो तो उसे पूरी ताकत से खेलूं. यह हमेशा काम करता है.”
इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका पर क्या बोले हिटमैन
पांच बार की चैंपियन टीम के पूर्व कप्तान रोहित को इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने इसे लेकर बात की थी. भले ही 2-3 ओवरों का फर्क हो, लेकिन बिना फील्डिंग किए सीधे बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं होता. अगर मेरी टीम चाहती है कि मैं सीधे बल्लेबाज़ी करने आऊं, तो मुझे कोई परेशानी नहीं है.”
‘रोहित शर्मा स्टैंड’ में जड़ा छक्का
रोहित ने इस मैच में 6 छक्के लगाए, जिनमें से एक छक्का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हाल ही में उनके नाम पर बनाए गए ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ में भी गिरा. उन्होंने कहा, “ये स्टैंड दूर जरूर लगता है, लेकिन वहां छक्का मारना खास है. मेरे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि तब मिलती है जब मैं अंत तक टिककर टीम को जीत दिला सकूं.”
उन्होंने कहा, “बचपन में हमें स्टेडियम आने की इजाजत नहीं मिलती थी, लेकिन आज उसी मैदान में मेरे नाम का स्टैंड होना गर्व की बात है. जब लोग उस नाम का जिक्र करते हैं, मैं अब भी नहीं जानता कैसे रिएक्ट करूं.”
CSK के खिलाफ हजार रन के करीब पहुंचे रोहित
इस शानदार पारी के साथ रोहित शर्मा अब CSK के खिलाफ 1,000 रन के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. उनके अब कुल 972 रन हो चुके हैं और वह इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने CSK के खिलाफ 1,000+ रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस की जोरदार वापसी
सीएसके के खिलाफ मिली इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई. टीम अब 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ छठे स्थान पर है. यह टीम की लगातार तीसरी जीत रही है. मुंबई अब 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जो इस समय खराब फॉर्म में चल रही है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ खेली धुआंधार पारी, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड