VHT 2025: 38 की उम्र में रोहित शर्मा ने ठोका धांसू शतक, मुंबई को दिलाई धमाकेदार जीत
Rohit Sharma Century: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए धांसू शतक जड़ा. रोहित ने सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 94 गेंदों पर 155 रनों की बेहतरीन पारी खेल और मुंबई को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई.
Rohit Sharma Century, Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर अपने क्लास और विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता. सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में मुंबई के लिए रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर धांसू शतक ठोक दिया. रोहित ने इस मैच में 94 गेंदों पर 155 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने खूब चौके और छक्कों की बरसात की. रोहित ने मैच में न सिर्फ दमदार शतक जड़ा, बल्कि मुंबई की टीम को 8 विकेट से धमाकेदार जीत भी दिलाई.
रोहित शर्मा ने ठोका धमाकेदार शतक
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया था. सिक्किम की ओर से विकेटकीपर आशिष थापा ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को रोहित शर्मा और अनकृष रघुवंशी ने दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर 141 रनों की शानदार साझेदारी की. इस दौरान 38 साल के रोहित अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया और 62 पर अपना शतक पूरा किया.
इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए. यह उनका 37वां लिस्ट ए शतक रहा. रोहित यहीं नहीं रुके और 94 गेंदों पर 155 रन बना डाले. रोहित ने अपनी पारी में 18 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164,89 का रहा. उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई की टीम 30.3 ओवर में ही 237 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में मचाया था धमाल
टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाया था. रोहित ने इस तीन वनडे मैचों की सीरीज में 48.67 की औसत और 110.61 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं. इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा था.
हिटमैन ने सीरीज के तीसरे मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. रोहित इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.