---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित और कोहली ने शुरू की मैदान पर वापसी की तैयारी, फिटनेस के दम पर खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप!

Virat Kohli Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने मैदान पर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं. इसके लिए उन्होंने अभी से ही अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है.

Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma

Virat Kohli-Rohit Sharma: एक तरफ जब सबकी नजरें एशिया कप 2025 पर टिकी हुई हैं, तो वहीं टीम इंंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जोर-शोर से अपनी वापसी की तैयारी कर रहे हैं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. रोहित-कोहली की जोड़ी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आई थी, तब से फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है.

रोहित और कोहली अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में इन दिग्गजों ने मैच फिटनेस हासिल करने की अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

---Advertisement---

रोहित और कोहली ने शुरू की ट्रेनिंग

विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान एक्शन में दिखाई दिए थे. तब से दोनों मैदान से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, अब दोनों ने अपनी वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. रोहित शर्मा अभी भी भारत के वनडे कप्तान हैं और वे जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. 38 साल के रोहित पूर्व कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिन्हें दिनेश कार्तिक और केएल राहुल का करियर दोबारा पटरी पर लाने के लिए जाना जाता है. रोहित की कोशिश है कि अगले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वो पूरी तरह फिट होकर तैयार हो जाएं.

वहीं विराट कोहली भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में उन्हें लंदन में नेट सेशन करते हुए देखा गया. कुछ हफ्ते पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के कोच नईम अमीन के साथ भी जमकर प्रैक्टिस की थी. कोहली अपने सेशन के बाद फैंस के साथ फोटो खिंचवाते भी दिखाई दिए. विराट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

वर्ल्ड कप 2027 पर टिकीं हैं रो-को की नजरें

रोहित और कोहली दोनों ही दिग्गज अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हैं और उनकी नजरें साफ तौर पर 2027 वर्ल्ड कप पर हैं, जो साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद, अब दोनों का सपना है कि टीम इंडिया को अगला खिताब दिलाएं. उस समय रोहित 40 साल और कोहली 38 साल के होंगे, लेकिन जिस तरह ये दोनों अभी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, अगर सब सही रहा तो ये दिग्गज एक बार फिर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं 21 साल के सन्नी बेकर? जिसने इंग्लैंड टीम में सेलेक्शन के 2 दिन बाद ही हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.