टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक खास तोहफा मिल सकता है. वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड देखने को मिल सकता है. एमसीए के पास बोर्ड के मेंबर्स की तरफ से स्टेडियम के चारों ओर स्टैंड और पैदल चलने वाले पुलों का नाम फेमस लोगों के नाम पर रखने के लिए कई प्रस्ताव आए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.
लिस्ट में किन लोगों का नाम शामिल?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक क्लब सदस्यों की तरफ से इसको लेकर पूर्व अध्यक्षों शरद पवार, दिवंगत विलासराव देशमुख, साथ ही दिवंगत भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर, दिवंगत एकनाथ सोलकर, दिवंगत दिलीप सरदेसाई, दिवंगत पद्माकर शिवालकर, पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी और मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखने के अनुरोध और प्रस्ताव मिले हैं.
🚨 ROHIT SHARMA STAND AT WANKHEDE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
– In the Apex Council meeting of MCA, the association discussed naming one stand on Rohit Sharma. [@pdevendra From Express Sports] pic.twitter.com/CLONGdQcuq
कब लिया जाएगा आखिरी फैसला?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार किसी भी स्टैंड का नाम रखने के लिए एजीएम का अप्रूवल जरूरी होता है. इसको लेकर अब 15 अप्रैल को बात की जाएगी और इन सभी उनिरोधों पर फैसला लिया जाएगा. एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नायक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘मेंबर्स की तरफ से सगेशन दिए गए और आखिरी फैसला एसोसिएशन के जनरल बॉडी मेंबर ही लेंगे.’
वानखेड़े में कौन सा स्टैंड खाली?
एमसीए के पास मौजूदा समय में प्रेसिडेंट बॉक्स के ऊपर एक ग्रैंड स्टैंड है जिसका नाम वो स्टेडियम के अंदर रख सकते हैं. ईस्ट स्टैंड का नाम भारत के बेहतरीन ओपनर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है. वेस्ट स्टैंड विजय मर्चेंट के नाम पर है, नॉर्थ स्टैंड का नाम दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है. मीडिया गैलरी का नाम दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे के नाम पर रखा गया है. साल 2022 में, एमसीए ने स्टेडियम के अंदर तेंदुलकर की प्रतिमा लगाने का फैसला किया था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: MI vs RCB मैच के बाद बदले ऑरेंज और पर्पल कैप के समीकरण, जानिए कौन आगे?