रोहित शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वानखेड़े में इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन आने वाला है. उनके नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बनने जा रहा है. इसकी तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. हिटमैन अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे.
इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत को एक साल के अंदर दो आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा सम्मान मिलने वाला है, जिसका हर किसी को इंतजार है. अब इसकी तारीख भी सामने आ गई है.
रोहित को इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान
रोहित शर्मा के लिए पिछला एक साल काफी शानदार रहा है. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. उन्होंने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता और फिर चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर भी कब्जा जमाया. अब उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन आने वाला है. 17 मई से IPL 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ा सम्मान मिलने वाला है.
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम एक स्टैंड बनने वाला है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने स्टैंड नामकरण समारोह 16 मई को रखा है. MCA ने वानखेड़े स्टेडियम में दिवैचा पवेलियन के लेवल 3 का नाम अब रोहित शर्मा के नाम पर रखने का फैसला किया है. पहले ये समारोह 13 मई को होना था, लेकिन आईपीएल स्थगित होने के कारण तारीख को आगे बढ़ा दिया गया.
🚨 ROHIT SHARMA STAND IN WANKHEDE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
– The stand naming ceremony of Rohit Sharma will happen at 4 pm IST on May 16th. 👑 pic.twitter.com/7g75aTP2Zv
दिग्गजों के क्लब में होंगे शामिल
वानखेड़े स्टेडियम रोहित का घरेलू मैदान हैं, जहां उन्होंने अपने जिंदगी के ज्यादातर समय बिताया है और कई यादगार पारियां खेली हैं. किसी भी क्रिकेटर के लिए घरेलू स्टेडियम में अपने नाम का स्टैंड होना बड़ी बात होती है. वानखेड़े में स्टैंड के साथ रोहित शर्मा का नाम महान क्रिकेटरों की लिस्ट में जुड़ जाएगा. उनसे पहले वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड मौजूद हैं.
IPL 2025 में रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. इस सीजन के कुछ मैचों में हिटमैन का बल्ला खूब चला है. रोहित ने अब तक खेले 11 मैचों 30 की औसत और 15.25 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं, मुंबई की टीम ने 12 मैचों में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के लिए बड़ा झटका, कप्तान रजत पाटीदार हो सकते हैं पूरे टूर्नामेंट से बाहर