टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी के लिए अब तैयार नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए छुट्टियों से वापस लौटने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है. टीम इंडिया बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं अभिषेक नायर के साथ हिटमैन ट्रेनिंग कर रहे हैं. अभिषेक राहुल और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं.
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. आईपीएल के बाद से ही वो अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की. टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही होगी. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन अब एशिया कप होगा जो कि टी20 फॉर्मेट में है. इसी के चलते रोहित शर्मा इसका हिस्सा नहीं होंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…