Rohit Sharma on Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह चर्चा थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी-2025 (Champions Trophy 2025) के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया था. हालांकि, रोहित ने खुद इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
रोहित की कप्तानी में भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब जीता. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई. यह रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है. वह एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ किया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि कोई अफवाह न फैले, मैं इस फॉर्मेट (ODI) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं.’ रोहित के इस बयान के बाद प्रेस हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. इसके बाद वह मुस्कराते हुए मीडिया को धन्यवाद देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकल गए.
ROHIT SHARMA DROPS BANGER. 🎤
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
– 2027 World Cup in South Africa.🤞🇮🇳 pic.twitter.com/SKPGbIOeQg
रोहित शर्मा पर बढ़ रहा था दबाव
रोहित पर इस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी दबाव था. पिछले कुछ समय में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में भारत को शिकस्त मिली थी, जिससे रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. इसी बीच रोहित के संन्यास की अफवाहें भी उड़ी थीं.
कब तक खेलेंगे रोहित शर्मा?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई की बैठक में रोहित ने कहा था कि वह कुछ समय और खेलेंगे, तब तक उनके विकल्प पर विचार किया जाए. इस दौरान यह भी माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी हारता है तो रोहित का संन्यास तय है, लेकिन अगर टीम जीतती है तो वह खेलना जारी रखेंगे. अब इस जीत के लिए रोहित थोड़ी राहत महसूस कर रहे होंगे.
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में40.57 की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन और भी बेहतरीन रहा, 273 मैचों में उन्होंने 48.76 की औसत और 92.80 की स्ट्राइक रेट से 11168 रन बनाए है और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 159 मैचों में उन्होंने 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर लगाया चीटिंग का आरोप!, ICC को भी घेरे में लिया