Rohit Sharma: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार खेल दिखाया है। लीग स्टेज में खेले गए 3 मैच को मेन इन ब्लू ने अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में खेलने के लिए उतरेगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपने सभी मैच दुबई की धरती पर ही खेला है। ऐसे में आरोप लग रहे थे कि लगातार एक ही मैदान पर खेलने से भारतीय टीम को फायदा मिल रहा है। लेकिन अब इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा ने दिया है।
रोहित का करारा जवाब
रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम को इस मैदान पर अलग-अलग चुनौतियां मिल रही हैं। भारत ने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं और हर मैच में टीम को अलग तरह की पिच मिली है। रोहित ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि दुबई के मैदान पर 4 या 5 पिच तैयार की गई है। उन्हें नहीं पता कि सेमीफाइनल मैच किस पिच पर खेला जाएगा? रोहित ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्पिनरों को मदद मिल रही थी। लेकिन पहले दो मैच में ऐसा नहीं था।
CAPTAIN ROHIT SHARMA. 🗣️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
"Dubai isn't our home ground as well". 🔥pic.twitter.com/5y4pEjFaGN
भारत के लिए राह मुश्किल
भारत ने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। लेकिन 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 44 रनों से जीत हासिल की और ग्रुप A में टॉप पर फिनिश किया। अब 4 मार्च को भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। हालांकि ये मैच भारत के लिए आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है और आईसीसी के कई बड़े इवेंट में कंगारुओं ने भारतीय टीम को शिकस्त दी है।
हेड टू हेड आंकड़ों पर भी नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने 57 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मुकाबलों में बाजी मारी है। 10 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।