IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए ये सीजन अभी तक उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने 4 में से दो मैचों में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम के मालिक संजीव गोयनका खिलाड़ियों के साथ कड़े व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते दिख ही जाते हैं. पिछले साल टीम के कप्तान राहुल के साथ मैदान पर हुए विवाद के बाद इस सीजन भी पंत को लेकर की चीजें वायरल रही हैं. हालांकि मैनेजमेंट की तरफ से इन सभी बातों को निराधार बताया गया. इसी बीच फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें रोहित शर्मा उनको एक बात कह रहे हैं जिससे शायद उनकी टेंशन थोड़ी कम जरूर होगी.
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 5, 2025
रोहित और गोयनका का वीडियो वायरल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और संजीव गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित गोयनका से कह रहे हैं कि ‘सर टेंशन की क्या बात है जब आपके पास लॉर्ड है.’ इस वीडियो में वो शार्दुल ठाकुर के बारे में बोल रहे हैं. वीडियो हाल ही में हुए मुंबई और लखनऊ के मैच की पहले प्रैक्टिस का नजर आ रहा है. शार्दुल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए रोहित ने ये बात कही है और उनका ये प्रदर्शन सच में टीम मालिक को टेंशन फ्री कर रहा होगा.
इंजरी रिप्लेसमेंट में टीम से जुड़े शार्दुल
इस वीडियो में लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की बात हो रही है. सीजन की शुरुआत से पहले हुए मेगा ऑक्शन में ठाकुर को किसी भी टीम ने खरीदा भी नहीं था. लखनऊ की टीम में मोहसिन खान इंजर्ड हुए जिनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया गया. शार्दुल ने आईपीएल में उतरते ही घरेलू प्रदर्शन को जारी रखा और पहले दो मैचों में 6 विकेट हासिल किए.
This Guy is a gem, Lord Shardul Thakur ! pic.twitter.com/d0TygC4G47
— Vijay (@veejuparmar) April 4, 2025
लखनऊ के फैंस को वापसी की उम्मीद
लखनऊ की टीम ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए हैं. टीम ने केएल राहुल को रिलीज करते हुए पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभी तक टीम 4 में से 2 मैचों में जीती है. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की है और अब अगले मैच में केकेआर के खिलाफ टीम जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. हर किसी को पंत से भी बल्ले से धमाल की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई टीम से जुड़े जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?