---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित शर्मा ने संन्यास लेने का बना लिया था मन, इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में कमाल कर रही थी लेकिन फाइनल में जाकर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने अब बताया कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया था लेकिन बाद में उन्होंने खुद को संभाला और मैदान पर वापस आए.

Rohit Sharma
रोहित ने किया चौंकने वाला खुलासा

Rohit Sharma: 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. आज भी भारतीय फैंस इस हार को नहीं भूल पाए हैं और कुछ ऐसा ही हाल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी है. वो अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए और उनका सपना भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना था. हालांकि, वो इसे पूरा नहीं कर पाए. अब रोहित ने खुलासा करते हुए बताया कि फाइनल में हार के बाद उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में सोच लिया था.

रोहित शर्मा लेना चाहते थे रिटायरमेंट

गुरुग्राम में मास्टर्स यूनियन इवेंट में रोहित शर्मा नजर आए. इसी बीच उन्होंने बताया कि फाइनल में हार के बाद उन्होंने रिटायरमेंट लेने और क्रिकेट से दूर रहने का विचार कर लिया था. उन्होंने कहा, ‘2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैं बहुत ज्यादा निराश था और मुझे महसूस हुआ कि मैं अब ये गेम नहीं खेलना चाहता, क्योंकि इसने मेरे अंदर से सबकुछ खींच लिया था. मुझे लग रहा था कि अब कुछ नहीं बचा.’

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: वेस्टइंडीज को सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा, WTC Points Table में लगाई बड़ी छलांग

---Advertisement---

समय के साथ भर गए रोहित के ‘जख्म’

रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से उबरने में समय लगा. उन्होंने कहा, ‘थोड़ा समय लगा और मैंने खुद को याद दिलाया कि इस खेल से मैं प्यार करता हूं. ये मेरे सामने है और मैं इसे आसानी से जाने नहीं दे सकता. समय के साथ मैंने वापसी की और वो एनर्जी फिर से हासिल की. मैं खुद को दोबारा मैदान पर लाने लगा.’

मेहनत के बावजूद नतीजा नहीं मिलने से थे निराश

रोहित शर्मा ने बताया कि कप्तानी मिलने के बाद से उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए काफी मेहनत की लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘हर कोई बेहद निराश था और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ये क्या हुआ. मेरे लिए ये मुश्किल समय था, क्योंकि मैंने सबकुछ वर्ल्ड कप में लगाया था. मैंने सिर्फ दो या तीन महीने नहीं, बल्कि 2022 में कप्तानी हासिल करने के बाद से मेहनत की. जब आप किसी चीज में इतनी मेहनत करते हैं और नतीजा आपके पक्ष में नहीं जाता है, तो ऐसा रिएक्शन आना जायज है. यही मेरे साथ हुआ लेकिन मुझे पता था कि ये जीवन का अंत नहीं है.

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने घर में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.