Asia Cup 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट देने बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल और रोहित शर्मा, जानें विराट कोहली कब जाएंगे?
Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होना है. इसके लिए सभी खिलाड़ी बेंगलुरू में स्तिथ बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए हैं.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया को 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में भाग लेना, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को BCCI के फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. टीम इंडिया को 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना है और उससे पहले 4 सितंबर तक सभी खिलाड़ियों को दुबई पहुंचना है.
ऐसे में भारतीय टेस्ट कप्तान और टी20 उपकप्तान शुभमन गिल एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस चेक कराने और तैयारी करने के लिए बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) पहुंच गए हैं. गिल के अलावा भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिटनेस टेस्ट देने बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.
रोहित-गिल के समेत ये 7 प्लेयर्स देंगे फिटनेस टेस्ट
एशिया कप 2025 से पहले बेंगलुरु में स्तिथ बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में कुल 7 खिलाड़ियों का टेस्ट होना है, जिसमें भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. 30 अगस्त को ये सभी खिलाड़ी एनसीए पहुंच चुके हैं.
बताया जा रहा है कि फिटनेस चेकअप रविवार (31 अगस्त) से शुरू हो सकता है. सबकी नजरें रोहित शर्मा पर होंगी, जो पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कानपुर में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में खेलते हैं या नहीं.
🚨 ROHIT, BUMRAH, GILL AT BCCI'S COE 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 30, 2025
– Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Shubman Gill & Shardul Thakur have arrived at BCCI's CoE in Bengaluru for fitness Tests. (Manuja/TOI). pic.twitter.com/XCM7edpBD7
विराट कोहली कब देंगे टेस्ट?
रोहित की तरह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी लंबे समय से मैदान से दूर चल रहे हैं. हालांकि, कोहली अब फिटनेस टेस्ट देंगे और वो बेंगलुरु जाएंगे भी या नहीं, इसपर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि, कोहली ने अपनी वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में उनकी ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन उनके फिटनेस टेस्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
बता दें कि, भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही फिटनेस टेस्ट दे चुके हैं. सूर्या के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर कुलदीप यादव भी फिटनेस टेस्ट दे चुके हैं.