Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग स्टेज में लगातार 3 मैच अपने नाम करते हुए ग्रुप A में टॉप पर फिनिश किया है। अब भारतीय टीम का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में 4 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। भारतीय टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने इस टीम को महान भी बताया है।
रोहित ने भरी हुंकार
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल किया कि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी इवेंट की मजबूत टीम रही है। क्या आप होने वाले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराएंगे? रोहित ने कहा कि हम विरोधी टीम को बखूबी समझते हैं। हमे पता है कि वह कैसे खेलते हैं। लेकिन हमें पता है कि हमे कैसे बल्लेबाजी विभाग और गेंदबाजी विभाग पर फोकस करना है। ऑस्ट्रेलिया महान टीम है। बात सेमीफाइनल की करें तो दोनों टीमों पर दबाव रहने वाला है। ये दोनों टीमों के लिए जरूरी मैच है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। रोहित सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का बदला लेना चाहेंगे। रोहित ने अपनी बातचीत के जरिए साफ कर दिया कि वह ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।
CAPTAIN ROHIT SHARMA IS MOTIVATED FOR TOMORROW'S SEMI FINAL. 🇮🇳pic.twitter.com/xgKMofKDRM
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
रोहित की फॉर्म चिंता का विषय
रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म खराब रही है। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 3 मैचों में रोहित के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 41 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन बनाए थे। सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का बल्ला चलना बेहद ही जरूरी है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अपनी फॉर्म प्राप्त करनी होगी।