ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से बुधवार 12 दिसंबर को नई रैंकिंग जारी की गई है. वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है तो वहीं विराट कोहली को भी रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है. टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा अभी भी नंबर 1 पर लगातार बने हुए हैं. बाबर आजम किसी भी रैंकिंग में दूर-दूर तक टॉप 10 में नजर नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के स्टार सैम अयूब टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या को एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब वो 7वें नंबर पर खिसक गए हैं.
वनडे में गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो राशिद खान 710 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहले वनडे में अच्छी गेंदबाजी का फायदा हुआ है. वो अब 641 रेटिंग के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…