टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत चुकी है. क्रिकेट फैंस कयास लगा रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खिताब जीतने के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि वो अभी वनडे से संन्यास नहीं लेंगे. अब अगर वो संन्यास नहीं लेंगे तो सवाल उठता है कि क्या दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका की मेज़बानी में खेला जाएगा. साल 2027 तक भारत को लगभग 27 एक दिवसीय मैच खेलने हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हैं या नहीं. अभी तो दोनों ने कह दिया है कि वो दोनों रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, लेकिन आगे धीरे-धीरे जब वक्त बढ़ेगा, उम्र बढ़ेगी, फिटनेस पर बात आएगी, तब देखना काफी दिलचस्प होगा कि रोहित और विराट 2027 में होते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें:- भारत की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं ‘बापू’, गेंद-बल्ले से मचा रहे धमाल, झोली में दो-दो ICC खिताब