2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए इस टूर्नामेंट में खेलना जरूरी, विराट-रोहित के सामने BCCI का बड़ा चैलेंज!
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे. अब अगर दोनों को साल 2027 में होने वाले विश्व कप में भी टीम के लिए खेलना है तो बीसीसीआई के नए चैलेंज का सामना करना होगा. क्या है ये चैलेंज आइए जानते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी की एंट्री होने जा रही है. पूरे क्रिकेट जगत की नजरें दोनों के ऊपर टिकी हुई है. बीते कुछ महीनों में दोनों के क्रिकेट भविष्य को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. खासतौर से रोहित शर्मा की वनडे से कप्तानी जाने के बाद इस चीज को लेकर जोरों से चर्चा हो रही है कि क्या दोनों दिग्गजों की जोड़ी साल 2027 में होने वाले विश्व कप में खेलने उतरेगी या नहीं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दोनों के सामने बीसीसीआई का एक बड़ा चैलेंज है. इसके लिए दोनों को एक घरेलू टूर्नामेंट में भी खेलने के लिए उतरना पड़ सकता है.
🚨ROHIT SHARMA TO PLAY SELECT MATCHES IN VIJAY HAZARE TROPHY🚨
"Rohit Sharma is expected to represent Mumbai in the Vijay Hazare Trophy, The tournament begins on December 24 and will have six rounds of matches. Rohit is expected to play at least three rounds before joining the… pic.twitter.com/aY9tXbv0Fr---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 9, 2025
विजय हजारे में खेल सकते हैं रोहित-विराट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को 6 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों का अगला मिशन साल 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि “6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद अगली सीरीज शुरू होने में 5 हफ्तों का समय होगा. इसी बीच विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत भी होगी और दोनों ही खिलाड़ियों से उसमें खेलने की उम्मीद होगी.”
मिशन 2027 वर्ल्ड कप से पहले चुनौती
दोनों ही खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र में कम क्रिकेट परेशानी का कारण बन सकता है. टीम इंडिया की वनडे सीरीज बहुत हो रही हैं जिसके चलते ये दोनों ही बहुत कम समय के लिए ही क्रिकेट खेल पाएंगे. ऐसे में तैयारियों को पुख्ता रखने के लिए बीसीसीआई चाहता है कि सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट भी खेले. इस बात को टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर पहले ही बता चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है.
टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी इस दौरे से पहले रणजी में खेले थे लेकिन इसके बाद अचानक आए इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद इन दोनों के वनडे करियर पर भी संकट के बादल गहरा रहे हैं. टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद दोनों पहले ही