ICC वनडे रैंकिंग से अचानाक बाहर हुए रोहित और कोहली, टॉप-100 में भी नहीं मिली जगह?
ICC Rankings: आईसीसी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग से बाहर कर दिया है. दोनों पिछले हफ्ते जारी की गई रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल थे, लेकिन अब दोनों टॉप-100 में भी नहीं हैं.

ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार (20 अगस्त) को वनडे प्लेयर की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. दरअसल, आईसीसी ने भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग से बाहर कर दिया है. दोनों पिछले हफ्ते जारी की गई रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल थे, लेकिन अब दोनों टॉप-100 में भी नहीं हैं. अचानक दोनों दिग्गजों को रैंकिंग से बाहर देखकर हर कोई हैरान है. आइए जानते क्या है पूरा मामला?
ICC ने रोहित-कोहली को रैंकिंग से किया बाहर?
रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मैच मार्च 2025 में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था. फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. रोहित ने फाइनल में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. वहीं, पिछले सप्ताह आई आईसीसी रैंकिंग में रोहित ने बाबर आजम को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया था. उनके खाते में 756 रेटिंग पॉइंट्स थे. वहीं, विराट 736 रेटिंग पॉइंट्स चौथे नंबर पर मौजूद थे. लेकिन अब ताजा रैंकिंग में दोनों के नाम गायब हैं.
ताजा रैंकिंग में दोनों दिग्गज टॉप-5 तो छोड़िए बल्लेबाजों की टॉप-100 रैकिंग में भी नहीं नजर आ रहे हैं. अभी की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बाबर आजम पहुंच गए हैं, जबकि चौथे नंबर पर अभी चरित असलंका है. हालांकि, ऐसा तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है, जिसे ICC जल्दी ही अपडेट कर सकती है.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
वहीं, रोहित और विराट का नाम रैंकिंग से हटने पर क्रिकेट फैंस भड़क उठे थे. आईसीसी की गड़बड़ी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने सवाल पूछा, ”रोहित शर्मा और विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग से क्यों हटाया गया?” दूसरे ने कहा, ”टॉप-10 वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं. केवल इन दोनों के नाम गायब हैं. आखिर यह चल क्या रहा है?”
Rohit Sharma and Virat Kohli are back in the ICC ODI rankings after a glitch had caused their names to disappear, which has now been fixed. pic.twitter.com/Dc1pcc1uXW
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 20, 2025
बता दें कि, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं. दोनों दिग्गज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो, शुभमन गिल 784 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर 704 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर, केएल राहुल 638 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर, इशान किशन 479 रेटिंग के साथ 73वें स्थान पर, हार्दिक पंड्या 438 रेटिंग के साथ 96वें स्थान पर मौजूद हैं.