अब भारत के लिए कब खेलते नजर आएंगे रोहित-कोहली? जानिए पूरा शेड्यूल
Virat Kohli-Rohit Sharma: टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. यहां जानिए अब अगली बार ये दोनों भारत के लिए कब खेलते दिखेंगे?
Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एक हफ्ते के अंदर टेस्ट क्रिकेट से अपने-अपने संन्यास की घोषणा की. रोहित ने अपने संन्यास के साथ-साथ टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी.
इससे पहले दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी अलविदा ले लिया था. अब ये दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. लेकिन सवाल ये है कि अब अगली बार ये दोनों कब खेलते दिखेंगे?
रोहित-कोहली को करना होगा लंबा इंतजार
दरअसल, 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है, इसलिए ज्यादातर टीमों का फोकस टी20 क्रिकेट पर है. इसी वजह से वनडे मैचों की संख्या कम हो गई है. साल 2025 के शेष बचे क्रिकेट कैलेंडर को देखें तो 3 जून को IPL 2025 पूरा होने के बाद रोहित और विराट को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. साल 2025 में भारत को सिर्फ 9 वनडे मैच खेलने हैं. भारतीय टीम को जो 9 वनडे खेलने हैं, उनमें से 3-3 मुकाबले बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होंगे.
बांग्लादेश टूर पर हो सकती है वापसी
अगस्त में टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां वो 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. ऐसे में रोहित और विराट की वापसी इस वनडे सीरीज में हो सकती है. रोहित और विराट फिर से वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए एकसाथ खेलते हुए देखे जा सकते हैं. पहला मैच 17 अगस्त को ढाका के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि रोहित और विराट 2027 के अंत में होने वाले अगले 50-ओवर विश्व कप में खेलेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 17 अगस्त, ढाका
- दूसरा वनडे: 20 अगस्त, ढाका
- तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चटगांव
वनडे के किंग हैं रोहित और विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े नामों में शामिल हैं. दोनों ने पिछले करीब एक दशक से भारतीय बैटिंग की कमान संभाली हुई है. रोहित ने अब तक 11,168 रन बनाए हैं और वो इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक हैं. वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (264 रन) भी रोहित के ही नाम है. वहीं, विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 14,181 रन बनाए हैं और उनके नाम 51 शतक दर्ज हैं. वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत का 2025 में बचा हुआ वनडे शेड्यूल (ICC FTP के अनुसार)
- बांग्लादेश बनाम भारत, अगस्त 2025: 3 वनडे की सीरीज (17 से 23 अगस्त)
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, अक्टूबर 2025: 3 वनडे की सीरीज (19 से 25 अक्टूबर 2025 तक)
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, नवंबर-दिसंबर 2025: 3 वनडे की सीरीज (30 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, जनवरी 2026: 3 वनडे की सीरीज
- भारत बनाम अफगानिस्तान, जून 2026: 3 वनडे की सीरीज
- भारत बनाम वेस्टइंडीज, सितंबर 2026: 3 वनडे की सीरीज
- न्यूजीलैंड बनाम भारत, अक्टूबर-नवंबर 2026: 3 वनडे की सीरीज
- भारत बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2026: 3 वनडे की सीरीज
ये भी पढ़ें- ‘कोई DJ या चीयरलीडर्स नहीं…’ IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर भारतीय दिग्गज की BCCI को खास सलाह