---Advertisement---

रोहित-विराट अब कब उतरेंगे मैदान पर? जानें 2027 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का ODI शेड्यूल

Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज खत्म होने के बाद फैंस की नजरें दोनों दिग्गजों की वापसी पर टिकी होंगी. यहां जानिए रोहित-कोहली अब अगली वनडे सीरीज कब और किसके खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
Rohit Sharma-Virat Kohli

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीता. लेकिन अब सीरीज के खत्म होने के बाद फैंस के मन में सवाल है कि रोहित-कोहली की जोड़ी अब कब टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे? टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके रोहित-कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. हालांकि, फैंस को रोहित-कोहली को फिर से एक्शन में देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

2025 में तब ये दोनों टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखेंगे, लेकिन 2026 की शुरुआत में दोनों फिर से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिससे रोहित और विराट टीम इंडिया में कमबैक करेंगे. फैंस रोहित और विराट को 2027 वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कुल 7 सीरीज और एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेलेगी. उम्मीद है कि रोहित और विराट इन सभी सीरीज का हिस्सा बनेंगे और फिर वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करेंगे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- 9 छक्के और 10 चौके… 26 साल के खिलाड़ी ने T20 डेब्यू पर शतक ठोक मचाया तहलका, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.