2026 में रोहित और विराट कब-कब साथ में उतरेंगे मैदान पर? जानें खेलेंगे कितने ODI मैच, नोट कर लीजिए डेट्स
Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही भारत के लिए खेलते हैं. दोनों दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. आइए जानते साल 2026 में ये दोनों स्टार्स कब-कब और किस-किस सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
Rohit Sharma-Virat Kohli ODI Matches in 2026: टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं. रोहित और विराट ने 2025 में अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इससे पहले दोनों दिग्गजों ने जून 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
हालांकि, रोहित-विराट पिछले साल कई वनडे मैचों में एक साथ धमाल मचाते हुए नजर आए. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दोनों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता. अब नया साल आ गया है और ऐसे में फैंस जानना चाहेंगे कि कब और कौन-सी सीरीज में वो अपने चहेते बल्लेबाजों को मैदान पर देख पाएंगे. तो चलिए जानते हैं रोहित-विराट कब-कब टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे.
2026 में रोहित-विराट कोहली खेलेंगे 18 वनडे मुकाबले
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2025 में फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय वनडे टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. रोहित-विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की वनडे जीत अहम भूमिका निभाई और दोनों ने अपने बल्ले से कहर बरपाया. 2025 में कोहली ने तीन मैचों की सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कुल 302 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने दो अर्धशतकों के साथ 146 रन का योगदान दिया.
यह 2025 में भारत के लिए उनका आखिरी मैच था. अब दोनों 2026 में भी मैदान पर उतरेंगे और अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे. इस साल रोहित और कोहली कुल 18 वनडे मैचों में खेलते नजर आएंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड (3 वनडे, जनवरी 2026)
रोहित-विराट जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे. सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी सेहोगी. पहला मैच वडोदरा, दूसरा राजकोट (14 जनवरी) और तीसरा इंदौर (18 जनवरी) में खेला जाएगा.
अफगानिस्तान का भारत दौरा (3 वनडे)
भारत को अफगानिस्तान में तीन वनडे मैच खेलने हैं. तारीख और वेन्यू अभी घोषित नहीं हुए हैं.
भारत का इंग्लैंड दौरा (3 वनडे, जुलाई 2026)
भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में तीन वनडे मैच भी होंगे, जहां रो-को का जलवा दिखने को मिलेगा.
14 जुलाई: एजबेस्टन, बर्मिंघम
16 जुलाई: सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
19 जुलाई: लॉर्ड्स, लंदन
वेस्टइंडीज बनाम भारत (3 वनडे)
2026 में भारत के घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है. फिक्स्चर अभी घोषित होना बाकी है.
न्यूजीलैंड का दौरा (3 वनडे)
न्यूजीलैंड में एक और तीन मैचों की वनडे सीरीज लिस्टेड है. हालांकि, तारीख और वेन्यू की घोषणा होना अभी बाकी हैं.
श्रीलंका बनाम भारत (3 वनडे, 2026)
2026 में श्रीलंका के खिलाफ एक होम सीरीज भी तय है, जिसमें वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. हालांकि, तारीखा और वेन्यू अभी फाइनल नहीं हुई हैं. साल 2026 में कोहली और रोहित आखिरी बार इस सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे.