रोहित-कोहली की मैदान पर अब कब होगी वापसी? फैंस का बढ़ेगा इंतजार! जानें किस टीम के खिलाफ मचाएंगे धमाल
Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. दोनों दिग्गजों ने लगभग 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि अब रोहित-कोहली फिर से कब एक्शन में दिखाई देंगे.
Rohit Sharma-Virat Kohli: टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. रोहित-कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां दोनों को एक साथ खेलता देख फैंस काफी खुश नजर आए. दोनों दिग्गजों ने लगभग 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित और कोहली दोनों ने बल्ले से धमाल मचाया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अब सीरीज खत्म हो चुकी है और भारत को 1-2 से हार मिली. ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल है कि रोहित-कोहली अब फिर से एक्शन में देखने के लिए कितना इंतजार करना होगा?
रोहित-कोहली अब कब उतरेंगे मैदान पर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 202 रन बनाए. रोहित ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. वहीं, विराट कोहली इस सीरीजके पहले दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने जोरदार वापसी की और नाबाद 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
रोहित-कोहली ने मिलकर 168 रनों की साझेदारी की, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारतीय फैंस को रोहित-कोहली के फिर से एक्शन में लौटने का इंतजार है. हालांकि, इसके लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि दोनों दिग्गज अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
कब शुरू होगी भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. सीरीज का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में होगा, जहां रोहित-कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
बता दें कि, साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आएगी. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.