Rohit Sharma टेस्ट की कप्तानी के लिए नहीं थे तैयार, पूर्व BCCI अध्यक्ष ने अब खोला बड़ा राज
Rohit Sharma भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कैसे बने? पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित कैसे इसके लिए राजी हुए. पढ़ें पूरी खबर..

Sourav Ganguly On Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अक्सर चर्चा में रहते हैं. सालों बाद उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गांगुली ने दोनों खिलाड़ी से जुड़ी एक ऐसी जानकारी दी है, जिसके बाद से वो फिर से चर्चा में आ गए हैं. पूर्व क्रिकेटर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा के टीम इंडिया के कप्तान बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कैसे भारतीय टीम के कप्तान बने.
Sourav Ganguly – "Rohit Sharma wasn't ready to captain India we all forced him to adjust.'
Bro just cooked all the agenda peddlers pic.twitter.com/l8yHO3xk3E---Advertisement---— Teja Reddy (@Tejareddy045) June 23, 2025
गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली के बाद, ‘रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार नहीं थे, वह चाहते थे कि विराट कोहली भारत की कप्तानी जारी रखें लेकिन, हमने और बीसीसीआई ने रोहित से अनुरोध किया, फिर वह तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने के लिए राजी हुए.
🚨ROHIT WANTED VIRAT AS A CAPTAIN 🚨
"Rohit Sharma was not ready to captain India, he wanted Virat Kohli to continue the captain of India but Sourav ganguly and BCCI requested Rohit, then Rohit became the captain in all 3 formats."
~ Sourav Ganguly [PTI] pic.twitter.com/2SgWEOUm4R---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) June 23, 2025
रोहित का जीत प्रतिशत 50-50
रोहित शर्मा ने साल 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 12 मैचों में जीत मिली है, वहीं 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि, 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए उन्होंने 50 प्रतिशत मैचों में जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा. साल 2021 में सबसे पहले न्यूजीलैंड के हाथों WTC फाइनल में हार मिली थी. वहीं दूसरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा इस समय वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान भी उनके हाथों में है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 116 इनिंग में उन्होंने 7538 रन बनाए हैं. वहीं 159 टी20 मैचों में उनके नाम 4231 रन दर्ज है. वनडे क्रिकेट की बात करें तो हिटमैन ने अब तक 273 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 265 इनिंग में उनके नाम 11168 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 11 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे आगे विराट कोहली हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें:- Dilip Doshi: जब टूटे पैर के साथ की थी गेंदबाजी, घुटने टेकने पर मजबूर हो गए थे ऑस्ट्रेलियाई