Rohit Sharma: 32वें शतक के बाद क्यों इमोशनल हुए रोहित शर्मा? नम थीं आंखें, जुबान से निकले ये खास शब्द
Rohit Sharma: कटक में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साबित कर दिया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं. मैच के बाद बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में इमोशनल नजर आए. पढ़ें पूरी खबर...
Rohit Sharma: कटक वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान ने आखिरकार वही पारी खेली, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.22 का रहा. रोहित की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 305 रनों के लक्ष्य को 44.3 ओवर में हासिल कर लिया. हिटमैन इस यादगार पारी के बाद भावुक नजर आए. मैच के बाद BCCI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने आलोचकों और फैंस के लिए बड़ी बातें कहीं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद बेहद भावुक नजर आए. बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में उनकी आंखें नम दिखाई दीं. वीडियो में वह बोलने से पहले कुछ सेकंड के लिए रुके और फिर दिल छू लेने वाली बातें कहीं.
32 ODI centuries and counting—Rohit Sharma isn’t just a player, he’s a mindset. 🏏🔥
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 10, 2025
"Rohit Sharma: Mind Over Matter"
Grace under pressure. Vision beyond the game. Leadership without noise. 🇮🇳👑
🎥 Unmissable Watch | By @mihirlee_58#INDvsENG | #RohitSharma | @ImRo45 pic.twitter.com/r52s280hY8
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित ने कहा, “मैं इसी बारे में बात कर रहा था. अगर कोई खिलाड़ी सालों तक क्रिकेट खेले और लगातार रन बनाए, तो यह अपने आप में बहुत मायने रखता है. मैं लंबे समय से इस खेल का हिस्सा हूं और मुझे अच्छी तरह पता है कि मुझे क्या करना है. आज भी मैंने वही किया, जो करना चाहिए था. मेरे दिमाग में बस अपनी शैली के अनुसार खेलने की बात थी. केवल एक-दो पारियां मेरे दृष्टिकोण को नहीं बदल सकतीं. मेरे लिए यह दिन भी किसी और सामान्य दिन जैसा ही था.”
मेरा प्रयास हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करने का रहता है- Rohit Sharma
अपनी पारी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं, तो मेरा प्रयास हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करने का रहता है. कभी यह सफल होता है और कभी नहीं. लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि मेरी सोच स्पष्ट हो. इसके अलावा और कुछ भी मेरे लिए मायने नहीं रखता.”
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मुकाबले के लिए एमएस धोनी का नया अवतार, जमकर उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, देखें वीडियो
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे थे. वह काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित मात्र 31 रन बना पाए थे. इसी वजह से उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले से खुद को अलग कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया, लेकिन वहां भी उनका बल्ला खामोश रहा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, अब कटक में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शतक जड़कर अपनी फॉर्म वापस हासिल कर ली है. अब उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका बल्ला इसी अंदाज में चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें:- ‘मैं जब-जब खेलने उतरता हूं तो’, धमाकेदार वापसी के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान