Rohit Sharma to play Ranji Trophy 2024-25: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले के लिए मुंबई क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. यह मैच 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा को भी इस 17 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. रोहित लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं और वह रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे.
मुंबई की टीम का ऐलान
23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई ने एक मजबूत टीम चुनी है. मुंबई की इस टीम में रोहित शर्मा के साथ, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई को 42वां रणजी खिताब जिताया था. मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं.
इसके अलावा, अंडर-19 टीम के उभरते बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी स्क्वाड में जगह दी गई है. बता दें कि, रोहित, यशस्वी और श्रेयस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में तीनों खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट से पहले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलकर अपनी तैयारी को पुख्ता करना चाहेंगे.
रोहित की रणजी ट्रॉफी में वापसी
रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2015 में रणजी ट्रॉफी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, जहां उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, रोहित अब घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म को वापस पाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी मुकाबले में हिस्सा लेंगे. रोहित शर्मा की वापसी से मुंबई की टीम का मनोबल बढ़ेगा.
रोहित ने 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी कि रणजी ट्रॉफी में वह अपने अनुभव से टीम को जीत दिलाने में कितना योगदान देते हैं.
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मुंबई की टीम
मुंबई की टीम ने इस सीजन में अब तक 3 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है, जबकि एक ड्रॉ खेला है. टीम 22 अंकों के साथ फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, जम्मू और कश्मीर की टीम 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इस ग्रुप में बड़ौदा की टीम टॉप पर बनी हुई है.
मुंबई टीम स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, सिद्धेश लाड, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, आयुष म्हात्रे, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस और कर्ष कोठारी.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st T20I: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? मैच से पहले जानें पिच और मौसम का हाल