---Advertisement---

 
क्रिकेट

ODI World Cup 2027 तक रोहित शर्मा ही रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान! BCCI ने बनाया बड़ा प्लान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर जब भी कोई फैसला लिया जाता है, उसकी गूंज दूर तक सुनाई देती है. इस बार चर्चा में रोहित शर्मा हैं, जिनके वनडे करियर को लेकर हाल के दिनों में कई सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Rohit Sharma ODI Captain

Rohit Sharma: जब एक कप्तान अपने करियर की ढलान पर होता है, तब उनको लेकर अक्सर सवाल उठता रहता है कि आखिर वो कब रिटायर होंगे? लेकिन जब बात रोहित शर्मा की होती है, तो समीकरण कुछ और ही हो जाता है. रोहित सिर्फ कप्तान तक ही सीमित नहीं हैं, वो अब ट्रॉफी दिलाने वाले लीडर बन चुके हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई ने उनको लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा अब 2027 तक भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते रहेंगे.

रोहित शर्मा की नहीं होगी छुट्टी

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कुछ रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित वनडे कप्तानी भी छोड़ सकते हैं, या उनसे छीन ली जाएगी. लेकिन इन कयासों पर अब विराम लग गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने साफ कर दिया है कि वनडे क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए, फिलहाल सबसे भरोसेमंद विकल्प रोहित ही हैं. उनके अनुभव, नेतृत्व करने की क्षमता और ट्रॉफी जिताने के प्रति विश्वास ने उन्हें वनडे टीम के लिए टीम इंडिया का मजबूत स्तंभ बना दिया है.

---Advertisement---

हिटमैन की अगुवाई में भारत ने जीते दो ICC ट्रॉफी

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने रोहित की अगुवाई में कदम रखा था और सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए खिताब उठाया था. ये दोनों ट्रॉफी हिटमैन ने एक साल के भीतर जीता था. रोहित, जिन्हें कभी सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था. अब नेतृत्व के पर्याय बन चुके हैं.

---Advertisement---

रोहित को लेकर बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं आईपीएल 2025 के बीच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था. इस समय भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. जबकि, टेस्ट टीम की अगुवाई युवा बल्लेबाजी शुभमन गिल कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि अगले वनडे वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई ने रोहित को वनडे का कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.

रोहित-विराट बीसीसीआई की पहली पसंद

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद जब टीम देश लौटेगी, तो बीसीसीआई कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे स्क्वॉड में जगह मिल सकती है. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

रोहित-विराट की फिटनेस पर भी नजर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की यह भी योजना है कि वनडे के लिए रोहित और विराट जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों का उपयोग वनडे सीरीज में किया जाए. इससे न केवल उनकी फिटनेस और फॉर्म में निरंतरता बनी रहेगी, बल्कि खिलाड़ियों का वर्कलोड भी संतुलित रहेगा. टीम इंडिया में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए आ रहे हैं.

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 67 टेस्ट में 4301, 273 वनडे में 11168 और 159 टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाए हैं. हिटमैन ने तीनों फॉर्मेट में कुल 47 शतक लगाए हैं. इस समय वो टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. अब वो भारत के लिए सिर्फ वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देंगे.

2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का वनडे शेड्यूल (संभावित)

समयटीमस्थानODI मैचों की संख्या
अगस्त 2025बांग्लादेशबाहर3
अक्टूबर-नवंबर 2025ऑस्ट्रेलियाबाहर3
नवंबर-दिसंबर 2025साउथ अफ्रीकाघर3
जनवरी 2026न्यूजीलैंडघर3
जून 2026अफगानिस्तानघर3
जुलाई 2026इंग्लैंडबाहर3
सितंबर-अक्टूबर 2026वेस्टइंडीजघर3
अक्टूबर-नवंबर 2026न्यूजीलैंडघर3
दिसंबर 2026श्रीलंकाघर3

नोट- इस शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है..

ये भी पढ़ें:- New Zealand T20I Squad: सीरीज से एक दिन पहले बदल गई न्यूजीलैंड टीम, 4 खिलाड़ियों ने अचानक मारी एंट्री

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.