43 छक्के, 39 चौके… तबाही का दूसरा नाम रोमारियो शेफर्ड! आंकड़े कर देंगे हैरान
Romario Shepherd: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. शेफर्ड ने हाल ही में CPL 2025 के एक मैच में सिर्फ 34 गेंदों पर नाबाद 73 रन कूट डाले. वह सिर्फ इस साल टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. यहां देखें आंकड़े.

Romario Shepherd: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड इन दिनों टी20 क्रिकेट में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. शेफर्ड ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी दुनिया भर की टी20 लीग्स में तहलका मचाया है और गेंदबाजों की धज्जिया उड़ाई हैं. उन्होंने बुधवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के एक मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं.
सेंट लूसिया के खिलाफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खलेते हुए शेफर्ड ने सिर्फ 34 गेंदों पर नाबाद 73 रन कूट डाले. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 7 छक्के भी जड़े. इसी बीच रोमारियो के एक आंकड़े सामने आए हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वह सिर्फ इस साल टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन ठोक चूके हैं.
रोमारियो शेफर्ड ने T20 क्रिकेट में लाया भूचाल
30 साल के रोमारियो शेफर्ड IPL, CPL और SA20 समेत दुनिया भर की तमाम टी20 लीग्स में खेलते हैं और वह अक्सर अपनी पावर हिंटिंग बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूड़ाते हैं. शेफर्ड ने साल 2025 में टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
उन्होंने इस साल खेले 32 टी20 मैचों में 31.82 की औसत और 189.82 के स्ट्राइक रेट से कुल 541 रन ठोके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और 43 गगनचुंबी छक्के निकले हैं. उनकी बल्लेबाजी का यह अंदाज उन्हें टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. इसके अलावा, उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट भी चटकाए हैं.
🚨Romario Shepherd in T20s in 2025🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 27, 2025
Innings – 32 || Runs – 541 || Avg – 31.82 || SR – 189.82
50s – 3
4s/6s – 39/43
Batting wise, this is his best year in T20 cricket 🔥🔥 pic.twitter.com/AIjspyMbPP
IPL में भी मचाया है धमाल
रोमारियो शेफर्ड आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीजन खेले 8 मैचों में 35 की औसत और 291.66 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 6 विकेट भी लिए थे. इससे पहले शेफर्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.
उन्होंने आईपीएल में अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 212.64 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं और 10 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो शेफर्ड ने 63 मैचों में 142.52 के स्ट्राइक रेट से 667 रन बनाए हैं और 64 विकेट झटके हैं.
Romario Shepherd smashed an unbeaten 73 off just 34 balls in the #CPL match against Saint Lucia Kings.
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 27, 2025
However, Saint Lucia Kings still won 👀👀pic.twitter.com/zkdtt9tDQ3