41 साल के खिलाड़ी को रिटायरमेंट के बाद वापसी करना पड़ा भारी! इन छोटी टीमों के सामने भी हुआ फ्लॉप
न्यूजीलैंड के 41 साल के खिलाड़ी ने रिटायरमेंट वापस लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी का दम भरा था लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. ऐसे में उनकी टीम के हाथ निराशा लगी है. ऐसे में क्या उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना भारी पड़ा है. आइए जानते हैं.

न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले रॉस टेलर ने हाल ही में अपना रिटायरमेंट वापसी लिया है. इस बार वो न्यूजीलैंड के लिए नहीं बल्कि समोआ देश के लिए खेल रहे हैं. समोआ की टीम फिलहाल साल 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेल रही है. 41 साल के रॉस टेलर खिलाड़ी टीम को लीड कर रहे हैं लेकिन वापसी के बाद से ही उनका हाल बेहाल ही नजर आ रहा है. टीम में उनके जुड़ने से हर किसी को उम्मीद थी कि टीम समोआ की किस्मत बदल जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दिया है. टीम के लिए क्वालीफायर में खेले 2 मैचों में उनका बल्ला नहीं चला है.
View this post on Instagram---Advertisement---
दोनों मैचों में नहीं निकले टेलर के बल्ले से रन
रॉस टेलर ने समोआ के लिए अब तक 2 मैच खेले हैं. अभी तक खेले मैचों में टेलर टीम को फायदा नहीं दिला पाए हैं. जापान और मलेशिया के खिलाफ मैच में उनका बल्ला खामोश रहा. जापान के खिलाफ उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए तो वहीं मलेशिया के खिलाफ वो 8 गेंदों में महज 4 रन ही बना पाए. समोआ की टीम को उनके इस प्रदर्शन से निराशा जरूर हाथ लगी होगी लेकिन टीम को आगे उनसे बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.
टेलर पर दिख रहा बढ़ती उम्र का असर
41 साल के हो रॉस टेलर ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद साल 2025 में उन्होंने दोबारा वापसी का फैसला किया लेकिन शायद उनकी बढ़ती उम्र उनके इस 2.0 करियर में अड़चन बन रही है. समोआ के लिए खेलते हुए वो बल्लेबाजी के रंग में नजर नहीं आए.
न्यूजीलैंड के लिए शानदार रहा करियर
न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए रॉस टेलर ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने 40 इंटरनेशनल शतक जड़े तो वहीं कई मौकों पर न्यूजीलैंड की टीम को फंसे हुए मैचों में जीत दिलाई है. न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था.