रॉस टेलर ने वापस लिया रिटायरमेंट, न्यूजीलैंड नहीं अब इस देश के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रॉस टेलर संन्यास के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया है. हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि अब वो न्यूजीलैंड नहीं बल्कि एक नए देश के लिए खेलेंगे...

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. 41 साल के हो चुके टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है. हालांकि अब वो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं उतरेंगे. वो अब समोआ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. एशिया ईस्ट एशिया पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में वो समोआ के लिए अपना दम दिखाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें वो समोआ की जर्सी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
वापसी पर क्या बोले रॉस टेलर
रॉस टेलर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी हर किसी के साथ साझा की है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं रिटायरमेंट से बाहर आ रहा हूं. ये आधिकारिक है, मैं गर्व के साथ ये ऐलान करता हूं कि मैं अब नीली जर्सी में दिखूंगा और समोआ की टीम के लिए खेलूंगा. ये खेल में केवल एक वापसी से कहीं ज्यादा है. ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं अपने हेरिटेज, कल्चर, गांव और परिवार का नेतृत्व कर पा रहा हूं. मैं फील्ड पर उतरने और अपना अनुभव साझा करने के लिए काफी उत्साहित हूं.”
कब होगा समोआ के लिए टेलर का डेब्यू?
रॉस टेलर इस साल अक्टूबर के महीने में समोआ के लिए डेब्यू करेंगे. वो ओमान में होने वाली एशिया ईस्ट एशिया पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में खेलते हुए नजर आएंगे. समोआ को इस टूर्नामेंट के ग्रुप 3 में रखा गया है, जिसमें उनके साथ पापुआ न्यू गिनी और ओमान होगा. इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहने वाली 3 टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा होंगी. ऐसे में इस बार टी20 विश्व कप में समोआ का नाम भी शामिल हो सकता है.
रॉस टेलर का इंटरनेशनल करियर
रॉस टेलर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो तीनों फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. तीनो फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने 236 वनडे मैचों में 47.55 की शानदार औसत के साथ 8607 रन बनाए हैं. टेस्ट में खेली 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए हैं. टी20 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 102 मैचों में 1909 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़िए- वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, 8 महीने बाद हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, यहां देखें पूरा स्क्वाड