IPL 2025: ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी RCB, रिकॉर्ड बुक में टॉप पर दर्ज हुआ नाम
IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ इकाना में जीत हासिल करने के साथ ही आरसीबी के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये कारनामा आज से पहले तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी और आरसीबी ऐसा करने वाली पहली टीम है.
IPL 2025: आईपीएल में आरसीबी ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. टीम ने इस सीजन रजत पाटीदार को कप्तानी का भार सौंपा और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उनकी कप्तानी में टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में जगह बनाई है और प्लेऑफ तक का सफर तय कर लिया है. इकाना में लखनऊ को हराने के बाद आरसीबी के नाम आईपीएल इतिहास का एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले आज तक कोई भी टीम ये कमाल नहीं कर पाई है.
– RCB beat CSK in Chennai.
– RCB beat MI in Mumbai.
– RCB beat KKR in Kolkata.
– RCB beat RR in Jaipur.
– RCB beat PBKS in Mullanpur.
– RCB beat DC in Delhi.
– RCB beat LSG in Lucknow.
ROYAL CHALLENGERS BENGALURU – ONLY TEAM TO WIN ALL 7 AWAY GAMES IN AN IPL SEASON. 🙇🫡 pic.twitter.com/xpCmG73IeZ---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
घर के बाहर जीते सभी मैच
आरसीबी ने इस सीजन 14 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैच टीम ने अपने घर बेंगलुरु में खेले और बाकी 7 मैच दूसरी टीमों के होम ग्राउंड पर. 14 मैचों में से टीम ने 9 में जीत दर्ज की है. इन 9 जीत में से 7 जीत टीम के लिए घर के बाहर आई हैं. यानी की इस सीजन आरसीबी ने जितने भी मुकाबले अपने घर के बाहर खेले हैं सभी में जीत हासिल की है. इससे पहले आईपीएल इतिहास में ये कारनामा कोई नहीं कर पाया है. इस आईपीएल आरसीबी का सफर कुछ इस प्रकार रहा.
| क्रमांक | विरोधी टीम | शहर (स्थान) |
|---|---|---|
| 1 | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | चेन्नई |
| 2 | मुंबई इंडियंस (MI) | मुंबई |
| 3 | कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) | कोलकाता |
| 4 | राजस्थान रॉयल्स (RR) | जयपुर |
| 5 | पंजाब किंग्स (PBKS) | मुल्लांपुर |
| 6 | दिल्ली कैपिटल्स (DC) | दिल्ली |
| 7 | लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) | लखनऊ |
🚨 THE MOMENTS RCB MADE IT INTO THE QUALIFIER 1 IN THIS IPL 🚨
– RCB also Chased down their biggest Total in IPL History. 🙇🔥
pic.twitter.com/fZqviAmhcG---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
आरसीबी और लखनऊ मैच का हाल
इस सीजन लीग का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान ऋषभ पंत ने यादगार शतक जड़ा. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. आरसीबी ने 8 गेंद रहते हुए ये मुकाबला अपने नाम किया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: विराट कोहली ने अपने नाम किया एक और करिश्माई रिकॉर्ड, दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे